पंजाब के लुधियाना में पोते की आवाज में बात कर बुजुर्ग से ठगे 7 लाख रुपए, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा
पंजाब के लुधियाना में पोते की आवाज में बात कर बुजुर्ग से ठगे 7 लाख रुपए, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा
पंजाब के लुधियाना से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग से साइबर ठगों ने 7 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित हरनेक सिंह ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. अपनी शिकायत में हरनेक सिंह ने बताया कि उसका पोता पुनीत कनाडा में रहता है. मई 2022 में उसके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसपर सामने वाले शख्स ने बोला कि वो उसका पोता पुनीत बोल रहा है. कनाड़ा में उसका किसी के साथ झगड़ा हो गया है. 7 लाख रुपए की लगाई चपत जिसके बाद फोन पर बात कर रहे शख्स ने दूसरे शख्स को फोन दिया तो उसने बताया कि वो पुनीत का वकील बोल रहा है. इस केस के लिए उसे 2 लाख रुपए फीस भेजनी होगी. हरनेक सिंह ने बताया कि उसने पोते पुनीत को मुसीबत में फंसा देखकर तुरंत दो लाख रुपए बिना कुछ सोचे समझे भेज दिए. ]
फिर पुनीत का वकील बताने वाले उस शख्स ने दोबारा फोन किया और कहा कि जिस व्यक्ति से पुनीत का झगड़ा हुआ था उसकी मौत हो गई है. अब मामले को सेटलमेंट करना पड़ेगा. जिसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए की और जरूरत है. ये सुनकर हरनेक सिंह दोबारा उस शख्स के अकाउंट में 5 लाख रुपए ड़ाल दिए. 9 महीने बाद 3 के खिलाफ कार्रवाई शिकायतकर्त्ता हरनेक सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उसने पोते पुनीत से मामले की जानकारी लेने के लिए फोन किया.
तो पुनीत ने बताया कि उसका कोई झगड़ा नही हुआ है और उसने किसी और नंबर से उन्हें फोन भी नहीं किया है. जिसके बाद पता चला कि वो ठगी का शिकार हुआ है. मई 2022 की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने अब 9 महीने बाद ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है. इसके लिए होशियारपुर निवासी प्रिया, नितिन कुमार और ग्यासपुरा निवासी राज नारायण का दोषी ठहराया गया है.
दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल को 2021 में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की 27 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल को 2021 में कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मेरठ (उत्तर प्रदेश) से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर फंदे से लटककर आत्महत्या की थी।
Comments are closed.