Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति को निरंतर प्रयासरत – सैय्यद शहजादी 

19

अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति को निरंतर प्रयासरत – सैय्यद शहजादी 

अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं का स्कूल ड्राप  72 से 32 प्रतिशत रह गया

मोदी के नेतृत्व में नौ सालों में अल्पसंख्यक समाज की उन्नति में बदलाव आया

अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के निवारण को शनिवार को लगाएं विशेष कैम्प 

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद् शहजादी पहुंची पटौदी

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैय्यद शहजादी ने पटौदी में की जनसुनवाई

सैय्यद शहजादी ने गांव के समाधान को अधिकारियों को दिए निर्देश 

लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय पर ही मिले

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 05 जनवरी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद् शहजादी ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर धरातल पर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ केंद्र व हरियाणा सरकार अल्पसंख्यक समाज के वंचितों को निरन्तर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। सैयद् शहजादी शुक्रवार को गुरूग्राम के पटौदी ब्लॉक में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। 

सैयद् शहजादी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बेहतर कार्यशैली का ही प्रभाव है कि अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं का स्कूल ड्राप आउट रेश्यो आज 72 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया है।  उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास कि समाज के लोगों में जागरूकता लाकर इस आकंड़े को शून्य तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में शिक्षा का बड़ा महत्व हैं। ऐसे में जब हम शिक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे तो निश्चित रूप से समाज मे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे व आर्थिक तरक्की के नए रास्ते भी खुलेंगे। 

सैयद् शहजादी ने इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए शनिवार को विशेष कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading