स्वाति को प्रेम जाल में फँसा नयाज ने बनाए रिश्ते, फिर गला घोंटकर मार डाला: तुंगभद्रा नदी से मिली थी लाश, पूर्व CM बोले- कर्नाटक में लव जिहाद का चल रहा नेटवर्क
कर्नाटक के हावेरी में एक मुस्लिम युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक हिन्दू युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव नदी में फेंक दिया। शव बरामद होने के कुछ दिनों बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में भाजपा ने लव जिहाद का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 मार्च को हावेरी में तुंगभद्रा नदी से एक युवती की लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया था। इससे पता चला था कि मृतका की गला दबा कर हत्या की गई थी। मृतका की पहचान के लिए पुलिस ने उसके फोटो भी लिए थे।
इसके कुछ ही दिनों के बाद युवती की पहचान मैसुरु की 22 वर्षीय स्वाति के रूप में हुई। स्वाति नर्स के तौर पर काम करती थी। वह इससे कुछ दिन पहले से घर से गायब थी। इसको लेकर उसके परिजन 7 मार्च, 2025 को पुलिस के पास पहुँचे थे और रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने इस मामले में इसके बाद जाँच चालू की। उसे पता चला कि युवती को आखिरी बार नयाज नाम के युवक के साथ देखा गया था। पुलिस ने 13 मार्च को नयाज को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तो इस हत्या की पूरी सच्चाई सामने आई।
नयाज ने स्वाति की हत्या की बात कबूल की। नयाज ने बताया कि स्वाति और उसका 2 साल से संबंध था। स्वाति उससे शादी करना चाहती थी। हालाँकि, इसको लेकर बात नहीं बन पाई थी। बीते कुछ समय पहले ही नयाज का निकाह कहीं और तय हो गया था।
स्वाति इसके बाद नयाज पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी के चलते नयाज ने स्वाति की हत्या की प्लानिंग की। 3 मार्च को स्वाति को नयाज ने बुलाया था। यह मुलाक़ात एक पार्क में हुई। इसके बाद स्वाति को नयाज अपने 2 और दोस्तों के साथ रत्तिहल्ली में ले गया और यहाँ उसका गला घोंट दिया।
इसके बाद स्वाति की लाश को तुंगभद्रा नदी में फेंक दिया गया। इसके बाद वह गायब हो गया। मृतका के घर वालों ने अब इस मामले में न्याय की माँग की है। वहीं कुछ हिन्दू संगठनों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया और आरोपित पर कार्रवाई की माँग की।
हावेरी से भाजपा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसका राज्य भर में नेटवर्क चल रहा है। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार में महिलाओं की सुरक्षा ना होने की बात कही है। हालाँकि, पुलिस लगातार लव जिहाद का एंगल नकार रही है।