Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

संतों की छत्रछाया में स्वास्तिक फाउंडेशन ने धूमधाम से ब्याही 12 बेटियां  

26
Loading...

संतों की छत्रछाया में स्वास्तिक फाउंडेशन ने धूमधाम से ब्याही 12 बेटियां  
-स्वास्तिक फाउंडेशन ने धूमधाम से किया 12 कन्याओं का सामूहिक विवाह  
-सामूहिक विवाह समारोह में सभी कन्याओं को दिया गया घरेलू उपयोग का सामान
-इससे पहले भी सामूहिक विवाह कर चुके हैं आयोजित    

Loading...

Reporter Madhu Khatri
गुरुग्राम। एक पिता की इच्छा होती है कि वह बेटी को अपने घर से खुशी-खुशी विदा करे। जो पिता अपनी बेटियों की शादी में यह सपना पूरा नहीं कर पाए, उनके सपनों को पंख लगाए पंच तत्व की सेवा में अग्रणी संस्था स्वास्तिक फाउंडेशन ने। ऐसी 12 बेटियों का रविवार को फाउंडेशन ने संतों की मौजूदगी और उनके आशीर्वाद से धूमधाम से ब्याह किया।  
विवाह समारोह में बाबा कपिल पुरी जी महाराज जी के शिष्य बाबा रवि पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, महामंडलेश्वर आत्म चेतना गिरी ने पहुंचकर नवयुगलों व संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बाबूराम निषाद राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, निवर्तमान पार्षद सुभाष सिंगला, समाजसेवी अनिल आजाद, उद्योगपति केके गांधी, पूनम सहरावत, डा. डीपी गोयल, दलीप साहनी, ऊषा प्रियदर्शी, भाजयुमो अध्यक्ष पिंटू त्यागी, ऑल इंडिया सेवा सैनी समाज से दिलबाग सैनी, श्रीपाल सैनी समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।      
इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से रेलवे रोड पर पंजीकरण के लिए कार्यालय शुरू किया गया था। 12 कन्याओं का सभी जरूरी कागजात जांच करने के बाद पंजीकरण हुआ। रविवार को यहां पुराना दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में धूमधाम से यह विवाह समारोह आयोजित किया गया। संस्था के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की ओर से सभी 12 कन्याओं को अपनी बेटियां मानकर उनकी विवाह की तैयारियों से लेकर विदाई तक अहम भूमिका निभाई। सभी 12 दूल्हों की घोडिय़ों, बैंड बाजे के साथ भव्य बारात निकाली गई। स्वास्तिक फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सैनी, सुमेर सिंह तंवर, संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल, संस्थापक महासचिव राजेश सैनी, चेयरमैन लखन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष शिव शंकर मौर्या, वरिष्ठ उप-प्रधान जय अत्री, सलाहकार हितेश सैनी, उपाध्यक्ष मनोज समेत सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों व पर्यावरण प्रेमियों के नेतृत्व में वाटिका में भव्य मंच पर नवयुगलों की जय माला का कार्यक्रम हुआ। जय माला के दौरान उन पर पुष्प वर्षा की गई। वर-वधू ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। इस दौरान सामने मंच पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। भगवान की आराधना के बाद वहां राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर कलाकारों ने समां बांध दिया। विवाह समारोह में बारातियों के लिए बेहतरीन व्यंजन परोसे गए। सभी जोड़ों को घरेलू उपयोग का सामान दिया गया। मंच संचालन शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने किया।
ये जोड़े विवाह बंधन में बंधे
सामूहिक विवाह समारोह में शिवानी एवं आकाश राज, मुस्कान एवं चिकू, अंजलि एवं अर्जुन, रीमा एवं हरीश राजभर, नेहा एवं सन्नी, शीतल एवं कृष्णा, ज्योति एवं आशीष, अंजू एवं सागर, दीपा एवं उमेश, इंद्रा रावत एवं विजय सिंह, खुशबू एवं अमित, मोनिका एवं सौरभ परिणय सूत्र में बंधे।

Loading...
Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading