सावधान हेलीमंडी में भी झपटमार बाइकर हुए सक्रिय
सावधान हेलीमंडी में भी झपटमार बाइकर हुए सक्रिय
हेलीमंडी आरओबी के पास महिला का पर्स छीन युवक हुआ फरार
हेलीमंडी पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटों में आरोपी को दबोचा गया
आरोपी के पास से महिला का पर्स माोबाइल व जेवरात बरामद
फतह सिह उजाला
पटौदी। .महिला का पर्स छीनने वाले युवक को कुछ ही घन्टों में हेलीमंडी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से एक मोटरसाईकिल व छीना गया पर्स सहित पर्स में रखा सामान भी बरामद कर लिया गया है।’
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक संडे को जाटौला निवासी एक महिला ने शिकायत दी कि हेलीमण्डी फ्लाईओवर के नीचे से एक मोटरसाईकिल सवार युवक ने इसका पर्स छीनकर लिया था। इस बारे थाना पटौदी, गुरुग्राम में धारा 379ए भा.द.स. के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस चौकी हेलीमण्डी की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कल सडे को ही को जाटौला गाँव के अण्डपास के नजदीक से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान ’विजयपाल निवासी गांव खन्डेवला’ के रुप में हुई।
आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता/पीङित महिला से पर्स छीनने की ’वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल तथा महिला से छीना गया पर्स सामान सहित (01 मोबाईल फोन, 04 चाँदी की अगूंठी तथा ए.टी.एम. कार्ड इत्यादि) कब्जा से बरामद’ किया गया है। आरोपी को पटौदी कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments are closed.