स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव
🅿️राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेधावी सम्मानित
⭕नागल
स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस को प्रतिभा पर्व के रूप में मनाते हुए स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक सुभाष चंद्र कांबोज ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी है, शिक्षा एक व्यक्ति को उसके मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्तर को सुधारने में मदद करती है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है। अच्छी शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज़ ने कहा कि श्रेष्ठता सूची में नाम न आने वाले छात्र-छात्राएं निराश न हों और अधिक मेहनत करें। इससे पूर्व विद्यालय की हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं खुशबू, मिस्बाह, कनिका, सानिया, समीर, आकाश, मन्तशा, तनु, खुशी, गौरव कर्णवाल, निराक्षी, रुचिका व सायमा को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र धवलहार, सोनू रमन, सुरेंद्र कुमार, सनी भाटिया, हरबंस लाल, संदीप, मुकुल, विक्रांत, रीता त्यागी, मीनू, दीपांशी, आकांक्षी, नीलम, संजू व भारती आदि रहे।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा
Comments are closed.