काम ना मिलने पर सुष्मिता सेन का बड़ा खुलासा- 10 साल तक नहीं किया काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट के साथ ही अपने करियर को आगे की तरफ बढ़ा रही हैं। सुष्मिता सेन ने आर्या 2 के साथ बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित किया है। 10 साल बाद सुष्मिता सेन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है।
हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स चुने जाने पर बरबस सुष्मिता सेन की याद आ जाती है। उन्होंने 18 साल की उम्र में 1994 में पहली बार भारत को यह खिताब दिलाया था। 46 साल की सुष्मिता अपनी अवॉर्ड विजेता वेब सीरीज आर्या के दो सीजन के लिए चर्चा में रही हैं। उनके साथ बातचीत में लक्ष्मी देब राय ने जानना चाहा कि बीते दो दशकों में सौंदर्य प्रतियोगिताएं कैसे विकसित हुईं। उन्होंने उनसे हिट सीरीज के साथ ओटीटी जगत में उनके सफर पर भी चर्चा की।

21 साल बाद भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं। लेकिन आप भारत की पहली मिस यूनिवर्स हैं। इन दो दशकों में सौंदर्य प्रतियोगिताएं किस तरह बदली हैं?
जब भी कोई भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतता है तो सबसे पहले मुझे यह एहसास होता है कि उन्होंने विश्व मानचित्र पर हमें दोबारा ला खड़ा किया है। सोशल मीडिया का इतना असर है कि हम वास्तव में बड़ा प्रभाव डालते हैं।
पहले मैंने और फिर 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। आज 21 साल की बच्ची को यह खिताब जीतते देख मुझे बहुत ही गर्व का एहसास हो रहा है। यह सिर्फ ऐसा नहीं कि हरनाज, लारा या मैं प्रतियोगिता में सबसे खूबसूरत दिखने वाली महिलाएं थीं। बल्कि इससे इस विचार को बड़ा महत्व मिलता है कि एक विश्व नागरिक के रूप में आप अपने आप को कैसे प्रस्तुत करती हैं। एक भारतीय, हिंदू या सिख नहीं रह जातीं, बल्कि दुनिया को खुले नजरिए से देखती हैं।
मिस यूनिवर्स वही तो होती है, दुनिया की एंबेसडर। मुझे लगता है कि अब सवाल-जवाब वाले राउंड को काफी ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है। वे ऐसी बातचीत करते हैं, जो युवाओं को प्रभावित करती हैं। यह प्रतियोगिता बड़े ही खूबसूरत तरीके से आगे बढ़ी है।
आमतौर पर ऐसे प्लेटफॉर्म पर जाने या उनमें हिस्सा लेने वाली लड़कियों को यह एहसास नहीं होता कि ब्यूटी क्वीन का अर्थ क्या होता है। वे सिर्फ इसलिए प्रतियोगिता में जाती हैं कि उन्हें खूबसूरती का जश्न मनाना अच्छा लगता है, उन्हें लगता है कि फिल्म या मॉडलिंग में उनका भविष्य है और इस तरह की प्रतियोगिता उन्हें खुद को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म देगी। फिर ऐसे बच्चे भी होते हैं जो बड़े देशभक्त होते हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मेरी कहानी भी वैसी ही है। सशस्त्र सेना में कार्यरत अनेक लोगों के बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। हमारा परिवार देश के लिए लड़ने पर गर्व करता है और वह इस बात पर भी गर्व करता है कि उनकी बेटियां भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं । उम्र बढ़ने के साथ आपको कुछ ऐसी चीजें हासिल होती हैं जो आपको युवावस्था में नहीं मिलती हैं।
मुझे नहीं लगता कि मैं मनोरंजन उद्योग या बॉलीवुड का हिस्सा हूं। कला के रूप में ओटीटी ने सबको एक प्लेटफॉर्म दिया है। लोग यहां कंटेंट के रूप में अनेक जोखिम उठाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो आर्या अगर थिएटर में लगने वाला प्राइम टाइम सिनेमा होता तो इसका बजट सीमित होता, वितरण भी सीमित स्तर पर किया जाता। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक सीजन में छह-सात घंटे मिलते हैं। इससे आप किरदार के और ज्यादा करीब होते हैं, अगले सीजन में जाने का जोखिम लेते हैं जो थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्मों में नहीं होता है।
इससे एक ऐसा बाजार बन रहा है जहां वेब सीरीज और फिल्में इसी तरह बनाई जा सकती हैं। अच्छी बात है कि इसे स्वीकार भी किया जा रहा है। मैं जिस काल में जी रही हूं उसे बहुत पसंद करती हूं, क्योंकि कलाकार नए सिरे से अपना करिअर शुरू कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा काम करने का मौका मिल रहा है। मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अलग-अलग उम्र के कलाकारों को लेखक आधारित भूमिकाएं करने का अवसर दे रहे हैं।
इस शो के लिए आपको जैसी प्रतिक्रिया मिली उसकी उम्मीद थी? आर्या में काम करने के लिए मैं इसलिए राजी हुई क्योंकि स्क्रिप्ट और टीम अच्छी थी। मैं जानती थी कि इस शो में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन मुझे यह नहीं मालूम था कि यह संभावना लोगों की पसंद किस हद तक बदलेगी। यह महिला केंद्रित शो है और ड्रग कार्टेल पर है। इसमें भारतीय महिला को जिस तरह दिखाया गया है, आमतौर पर वैसा दिखाया नहीं जाता है।
इसलिए मैं इसकी स्वीकार्यता को लेकर पशोपेश में थी, लेकिन कंटेंट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थी। मेरी आश्वस्ति इसलिए भी थी क्योंकि मेरे अपने प्रशंसक हैं जो मुझे काफी प्यार करते हैं। वे लंबे समय से मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। मैं जानती थी कि अगर मैं उन्हें अच्छा कंटेंट देती हूं तो वह उसे हाथों-हाथ लेंगे। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन बहुत अच्छा लगा।
सीजन की तरह आर्या भी विकसित हो रही है। मेरे लिए आर्या सीजन 1 उस कला की तरफ लौटना था जिसे मैं पसंद करती हूं। सीजन 2 उसी दिशा में प्रगति है जो मुझे और आर्या को कुछ और ऊंचाई पर ले जाता है। काम के लिहाज से देखें तो यह मेरे लिए अब तक का सबसे महत्वपूर्ण है। मैं सिर्फ आर्या पर काम कर रही थी, इसलिए मेरा पूरा फोकस इसी पर था। एक बार में एक काम करने में एक जादू होता है।\
आर्या जीती-जागती महिला है। सीजन 1 में उसमें अनेक खामियां थीं जिससे बार-बार उसे चोट खाना पड़ता था, लेकिन इन बातों ने उसे और मजबूत बनाया। आर्या का किरदार जीवन की तरह है, जो आपको सिखाता है कि आप मजबूत हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप के भीतर कोई कमजोरी नहीं। आप हमेशा मजबूत बने नहीं रह सकते। ऐसे क्षण भी आएंगे जो आपको तोड़ देंगे, लेकिन वे क्षण आपको पहले से अधिक मजबूत बना कर जाते हैं। लेकिन यह बदलाव प्राकृतिक रूप से और धीरे-धीरे होता है।
सीजन 1 में कहानी काफी हद तक बच्चे को बचाने, पति को खो देने का दुख और अपने ही परिवार से धोखा मिलने पर केंद्रित है। सीजन 2 में वह फिर उन कठिनाइयों की ओर धकेल दी जाती है जिनसे वह बचना चाहती है। फिर उसे एहसास होता है कि शायद उसका ध्यान गलत जगह पर था। और बात सिर्फ अपने बच्चे को बचाने की नहीं है, उन्हें बचाने के लिए उसे अपने आप को भी बचाना होगा। फिर वह फैसला करती है कि बहुत हुआ भागना, आप जीवन से बचकर नहीं भाग सकते। अगर आप किसी शेर से बचकर भागना चाहें तो वह आप को खा जाएगा, लेकिन अगर आप शेर की सवारी करना सीख लें तो संभव है कि आप बच जाएं। मुझे लगता है कि सीजन 2 इसी बात को बताती है। आर्या शेर की सवारी करती है। अब वह शिकार नहीं बनना चाहती, बल्कि शिकार करना चाहती है। लेकिन मां के रूप में मेरे ऊपर कोई डायरेक्टर नहीं होता, वहां मैं खुद डायरेक्ट करती हूं। लेकिन आर्या का जिस तरह विकास हुआ उसकी मुख्य वजह यह है कि हमारे डायरेक्टर राम माधवानी ने हमें वह बनने की छूट दी जो हम वास्तव में हैं। और वे दोनों बच्चे भी जो टेक से पहले और बाद में भी मुझे मां कहकर बुलाते हैं। वह बड़ा विचित्र दृश्य होता है जब उनकी असली मां और मैं दोनों उनकी आवाज सुनकर कहती हैं ‘हां बच्चों तुम्हें क्या चाहिए?’ मैं आर्या की बड़ी प्रशंसक हूं, सिर्फ मां के रूप में नहीं बल्कि एक औरत के रूप में भी, जो शिष्टता को दर्शाती है। मैं जीवन में भी आर्या जितनी शिष्टता और सुघड़ता चाहती हूं।
जो महिलाएं अपने भीतर की ताकत को महसूस करना चाहती हैं, आर्या उन्हें इसी तरह प्रभावित करती है।मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद सुष्मिता सेन (ैनेीउपजं ैमद) ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1997 में महेश भट्ट की दस्तक थी, जो कुछ कमाल नहीं पाई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और फिर अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गई। उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा। हालांकि, लंबे गैप के बाद उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया और वेब सीरीज आर्या सुपरहिट रही। इसका दूसरा पार्ट भी काफी पसंद किया गया। इसी बीच उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई और फिर करीब 10 साल बाद ओटीटी पर डेब्यू किया, इसके बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ राज भी खोले।
सुष्मिता सेन ने किस तरह बयां किया अपना दर्द और क्या कहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में
सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। कुछ महीने पहले ही उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ। ब्रेकअप के बाद भी वे उनके साथ नजर आ रही हैहाल ही में दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा कि उन्हें एक लंबा गैप इसलिए लेना पडा। क्योंकि बॉलीवुड उन्हें कोई काम ही नहीं दे रहा था, जैसा हो चाहती थी। ये काफी कुछ मेरी उम्र और मेरी स्क्रीन उम्र की वजह से था। उन्होंने बताया कि बेहतर रोल और काम की कमी के कारण मैंने दस साल तक काम नहीं किया। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं। इस दौरान मुझे समझ आया कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। सुष्मिता सेन ने बताया- इस 10 साल के गैप में मैंने अपनी दोनों बेटियां रिनी और अलीसा की अच्छे से परवरिश की। और इस दौरान इन दोनों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया,
इन्हें ही प्रायोरिटी पर रखा। सुष्मिता सेन ने यह भी बताया कि वह नेटवर्क करने में असफल रहीस इसकी वजह से भी उन्हें कम काम मिलास वह कहती है मैं नेटवर्क करने में अच्छी नहीं हूंस यह मेरे लिए काम नहीं करता बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट के साथ ही अपने करियर को आगे की तरफ बढ़ा रही हैं। सुष्मिता सेन ने आर्या 2 के साथ बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित किया है। 10 साल बाद सुष्मिता सेन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। बॅालीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट के साथ ही अपने करियर को आगे की तरफ बढ़ा रही हैं। सुष्मिता सेन ने आर्या 2 के साथ बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित किया है। तकरीबन 10 साल बाद सुष्मिता सेन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सुष्मिता सेन ने इससे पहले फिल्मों से दूरी बना रखी।
इसकी वजह कभी सामने आयी कि क्या खुद सुष्मिता सेन ने खुद को ब्रेक पर रखा या फिर उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने के दौर से गुजरना पड़ा। सुष्मिता सेन ने एक बातचीत में इस पर खुलासा किया है। सुष्मिता सेन ने इस बात का खुलासा किया कि काम नहीं मिलने के कारण उन्हें बॅालीवुड ने ब्रेक पर डाल दिया था। सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह 10 वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर क्यों रही
दुबारा काम करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ीस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का पुरस्कार जीतने से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री बनने तक एक लंबा सफर तय किया है उनका न सिर्फ फिल्मों में बल्कि वह मॉडलिंग जगत में भी काफी सफल रही हैस उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है वह करीब एक दशक तक फिल्मों से दूर रही थीससुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या के माध्यम से कमबैक किया है ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ब्यूटी पेजेंट विजेता से हीरोईन बनने तक की छलांग आसानी से नहीं लगाई। क्रिटिक्स की तारीफ और ऑडियंस का प्यार दोनों जीतते हुए ऐक्ट्रेस ने फिल्मों में एक सफल करियर बनाया। लेकिन एक दशक से अधिक समय तक फिल्मों में काम करने के बाद, उन्होंने लगभग दस सालों का गैप लिया। उसके बाद सुष्मिता ने फिल्मों के बजाय एक वेब सीरीज के साथ अभिनय में वापसी करने का फैसला किया।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान, इसके बारे में बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा इसलिए था, क्योंकि बॉलीवुड उन्हें उस तरह की भूमिकाएं नहीं दे रहा था जो वह चाहती थीं। एक्टिंग से ब्रेक लेने के पहले सुष्मिता की आखिरी फिल्म 2010 की कॉमेडी ‘दूल्हा मिल गया’ थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ फरदीन खान ने भी विशेष भूमिका निभाई थी। वह 2020 में डिज्नी ़ हॉटस्टार की वेब सीरिज ‘आर्या’ के साथ एक्टिंग में लौट आईं। इस बीच सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने अपनी दो बेटियों- रेनी और अलीसा की परवरिश को प्रायोरिटी दी।
‘क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म एंड सीरीज अवार्ड्स’ के फेसबुक पेज पर फिल्म क्रिटिक सुचरिता त्यागी के साथ बातचीत में सुष्मिता ने कहा, “मुझे लगता है कि 10 साल के गैप ने प्रायोरिटिज को क्रम में रखा। इसने मुझे बताया कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। सिनेमा मुझे वह नहीं दे रहा था जो मैं चाहती थी। इसमें से बहुत कुछ मेरी उम्र और मेरी स्क्रीन उम्र की धारणा थी और मैंने दस साल तक काम नहीं किया था।”
सलमान खान का एक वीडियो क्लिप इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें सलमान ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था। जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में को-आर्टिस्ट काम किया था। सुष्मिता को उनके वीडियो मैसेज की एक पुरानी क्लिप में सलमान को ये खुलासा करते हुए दिखाया गया है कि जब वो पहली बार मिले थे तो सुष्मिता ने सलमान से बात तक नहीं की थी। सलमान ने कहा कि वो डेविड धवन की ‘बीवी नंबर 1’ के सेट पर सुष्मिता का इंतजार कर रहे थे। जब वो दो घंटे देरी से पहुंचे और सुष्मिता से अपना परिचय दिया,
तो उन्होंने स्पष्ट रूप से एक रवैये के साथ प्रतिक्रिया जाहिर की। सुष्मिता के बारे में अपना एक यादगार किस्सा शेयर करते हुए, सलमान ने कहा था कि, “एक दिन मैं सेट पर देर से आता हूं, शूटिंग के पहले दिन, 11 बजे। सुष्मिता सेन सुबह 9 बजे से वहीं थीं। तो जिस समय मैं सेट पर गया और कहा ‘हाय सुश’- वो पहली बार था जब मैं सुश से मिल रहा था। ‘हाय सुश, आप कैसे हैं सुश? और वो सिर्फ मेरी तरफ अपना हाथ हिलाती है, वो ‘हुह’ करती है और वहां से चली जाती है।”
अब सुष्मिता सेन ने एक बार फिर वेब सीरीज के माध्यम से कमबैक किया हैस वह फिर अभिनय करने लगी हैस सुष्मिता सेन ने कहा है कि उन्हें बॉलीवुड से इस प्रकार की भूमिकाएं नहीं मिल रही थी, जिन्हें वह करना चाहती थीस इसलिए उन्होंने वेब सीरीज में काम करना स्वीकार कियास सुष्मिता सेन की पिछली फिल्म 2010 में आई थीस यह एक कॉमेडी फिल्म थीस फिल्म का नाम दूल्हा मिल गया थास इसमें फरदीन खान और शाह रुख खान की अहम भूमिका थीस अब उन्होंने वेब सीरीज आर्या से 2020 में वेब सीरीज करना शुरू की है इसके पहले वह अपनी दो बेटियों को संभाल रही थी
सुष्मिता ने कहा कि उनकी खुद की अक्षमता और लोगों के साथ नेटवर्क के प्रति अनिच्छा का मतलब है कि वह अवसरों से भी चूक गईं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मानसिकता क्या थी या शायद मैं खुद को वहां से बाहर नहीं रख रही थी। मैं उस पर कभी अच्छी नहीं रही। मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं। यह मेरे काम नहीं आया।” सुष्मिता फिलहाल ‘आर्या’ में काम कर रही हैं। शो के दो सीजन हो चुके हैं और एक तीसरा आने वाला है।

एक दशक से फिल्मों से दूरी पर सुष्मिता सेन ने कहा है कि बॉलीवुड उन्हें काम नहीं दे रहा था। इस वजह से उन्हें एक लंबा ब्रेक लेना पड़ा। सुष्मिता ने यह भी स्वीकार किया है कि ऐसा होने की वजह उनकी उम्र भी थी। सुष्मिता ने बोला कि अच्छे रोल और काम की कमी के कारण 10 साल तक मैंने काम नहीं किया।वह कहती हैं कि मेरी नेटवर्किंग भी अच्छी नहीं है। फिर मुझे इस वक्त में समझ आया कि क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए । सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने अपना फोकस बीते 10 साल में परिवार पर रखा। वह कहती हैं कि 10 साल के अंतराल में मैंने अपनी दो बेटियों रिनी और अलीशा को अपना पूरा समय दिया उनकी परवरिश की।
मुझे मेरा पसंदीदा काम नहीं मिला- सुष्मिता से नउन्होंने अपने विचार को साझा करते हुए कहा कि मुझे लेकर लोगों की मानसिकता क्या रही है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। वह स्वीकार करती हैं कि मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं थी, इस वजह से मुझे मेरा पसंदीदा काम नहीं मिला। आर्या 2 से पहले सुष्मिता सेन की फिल्म साल 2010 में रिलीज दुल्हा मिल गया रही है।
सुष्मिता सेन का करियर, ब्रेकअप और वापसीइसके बाद वह सीधे साल 2020 में वेब सीरीज आर्या में नजर आयी थीं। सुष्मिता सेन जल्द ही आर्या 3 की भी शूटिंग की शुरुआत करेंगी। कुछ समय पहले सुष्मिता सेन ने अपने सालों के रिश्ते से भी ब्रेकअप कर लिया। सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया। सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर 1, मैंने प्यार क्यों किया, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की है।
Comments are closed.