पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 19 फरवरी को पंचकुला में होगा महाआंदोलन – सुशील कटारिया
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 19 फरवरी को पंचकुला में होगा महाआंदोलन – सुशील कटारिया
प्रधान संपादक योगेश
पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला गुरुग्राम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कमला नेहरू पार्क में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 19 फरवरी को पंचकुला में मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर था। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुशील कटारिया व जिला संयोजक रामधन खेड़ा तथा मंच संचालन जिला महासचिव बलराज द्वारा किया गया।
बैठक में हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान बाबू लाल यादव सैंकड़ों सेवानिवृत कर्मचारियों की संख्या के साथ मौजूद रहे। उन्होंने पेंशन बहाली संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए कहा कि 19 फरवरी को प्रदेश के समस्त सेवानिवृत कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
जिला प्रधान सुशील कटारिया ने बाबू लाल यादव राज्य प्रधान हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का समिति को समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हुए यह दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यकम को लेकर गुरुग्राम का प्रत्येक कर्मचारी उत्साहित हैं। समिति द्वारा इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। कर्मचारियों का जोश व सरकार के प्रति रोष को देखकर लग रहा है कि हजारों की संख्या में कर्मचारी पंचकुला पहुंचे। अगर वर्तमान सरकार समय रहते नही चेती तो भविष्य में इसके बहुत ही भयानक परिणाम भुगतना पड़ेगा।
जिला महासचिव बलराज ने बताया कि नई पैंशन नीति बाजार आधारित स्कीम है तथा पिछले दिनों शेयर बाजार के गिरने से कर्मचारियों का लाखों रुपया डूब चुका है। अगर नई पैंशन नीति इतनी ही बढ़िया है तो नेता अपने लिए क्यों नहीं लेते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला देकर पुरानी पेंशन लागू करने पर राज्य के दिवालिया होने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक नेता कुछ दिन मौजूद थे।
जिला संयोजक रामधन खेड़ा ने कहा कि विधायक या सांसद एक बार बनकर पूरी जिंदगी पुरानी पैंशन पाता है। क्या उस से राज्य दिवालिया नहीं होता? जबकि एक कर्मचारी 30 से ज्यादा वर्षों तक काम करने के बाद भी पैंशन का हकदार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के आसपास के राजस्थान, पंजाब व हिमाचल प्रदेश पुरानी पैंशन लागू कर चुके हैं।
इस अवसर पर दीपक यादव, सुनहरा मलिक, अरविंद गोड, विवेक जैमीनी, पवन पटौदी, योगेश आनंद, सतपाल, पवन रेवाङी, राकेश, दुलीचंद सहित सकङो की संख्या मे वर्तमान व सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.