जिला परिषद चेयरमैन दीपाली को सुशील गिरि का आशीर्वाद
इस मौके पर यूथ आर्गेनाइजेशन के प्रधान जीतू चौहान भी मौजूद
युवतियां और महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र और कार्य में सफल
युवा दीपावली चौधरी नई सोच-विचार के साथ करेगी विकास
फतह सिंह उजाला
पटौदी । जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी की ताजपोशी के बाद उसके विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा अभिनंदन सहित आशीर्वाद देने का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में मानव निर्माण अभियान से जुड़े स्वामी सुशील गिरी महाराज ने दीपाली चौधरी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर विशेष रूप से यूथ आर्गेनाइजेशन के प्रधान जीतू चौहान, दीपाली चौधरी के पिता दीपचंद , अशोक सरपंच , राजेंद्र व्यास, सतवीर पवार , बंटी कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
इस मौके पर भारत तिब्बत संवाद मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति के कोर ग्रुप के सदस्य स्वामी सुशील गिरी के सानिध्य में आयोजित सादा समारोह में दीपाली चौधरी का अभिनंदन किया गया । स्वामी सुशील गिरी महाराज ने कहा आज के समय में राजनीति हो, बिजनेस हा,े सैन्य सुरक्षा बल हो, शिक्षा का क्षेत्र हा,े खेल का मैदान हो या फिर अंतरिक्ष विज्ञान हो, हर क्षेत्र में युवतियों और महिलाओं के द्वारा अपनी योग्यता दमखम की बदौलत अलग ही पहचान समाज में अन्य युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य कर रही है । दूसरे शब्दों में राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर हर किसी को संतुष्ट करना भी संभव नहीं हो सकता। फिर भी जो विश्वास और भरोसा युवा दीपाली चौधरी पर पटौदी क्षेत्र ही नहीं जिला गुरुग्राम के विशेष रूप से देहात के लोगों के द्वारा किया गया है , उम्मीद है दीपाली चौधरी सरकार की जो भी ग्रामीण विकास योजनाएं हैं , उनको सभी गांवों और ग्रामीणों के बीच बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करवाकर विकास के नए आयाम स्थापित करने में सफल रहेंगी। इतना ही नहीं इस कार्य में उनके राजनीतिक अनुभवी पिता जो कि पूर्व जिला पार्षद रहने के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं उनका अनुभव भी दीपाली चौधरी का निरंतर मार्गदर्शन करता रहेगा ।
इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी ने आश्वासन दिया कि जो विश्वास और भरोसा सैकड़ों गांव के अनगिनत लोगों के द्वारा उस पर किया गया है । उस भरोसे और विश्वास को कायम रखते हुए इस बात के ईमानदार प्रयास जारी रहेंगे कि किसी भी गांव और ग्रामीण को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। अपने अभिनंदन के लिए दीपाली चौधरी ने विशेष रुप से स्वामी सुशील गिरी महाराज का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.