Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

.यहीं पर घेरो और कहो इस्तीफा दे सरकार को

22

.यहीं पर घेरो और कहो इस्तीफा दे सरकार को

एमएलए एडवोकेट जरावता के विषय में ऑडियो वायरल

इस्तीफा दिलवाओ और कहो अपने पद को छोड़ दे

वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना

पटौदी और हेलीमंडी दौरे पर जबरदस्त सुरक्षा घेरा

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम के दूसरे तथा हरियाणा के 11वें नगर निगम मानेसर सहित औद्योगिक क्षेत्र मानेसर के विभिन्न गांव में 1810 एकड़ जमीन के मामले को लेकर प्रभावित निवासी और किसान आंदोलनरत है । मानेसर तहसील के सामने ही बीते 2 माह से अधिक समय से किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन का सिलसिला भी लगातार जारी है ।

इसी बीच में एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से गंभीर है । इसका मुख्य कारण है जिस प्रकार से हरियाणा में विभिन्न विधायकों को धमकियां दी जा रही हैं , यह सिलसिला भी बना हुआ है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वायरल ऑडियो में कही गई बात किसके द्वारा बोली गई है ।

एक दिन पहले ही पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता पटौदी मंडी नगर परिषद क्षेत्र के पटौदी बीडीपीओ कार्यालय में जन शिकायतें सुनने के उपरांत पटौदी मंडी परिषद के हेली मंडी कार्यालय में दोनों नगर पालिका के पार्षदों अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे । उस दौरान वायरल वीडियो में कही गई बातों को ध्यान में रखते हुए एमएलए एडवोकेट जरावता की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल साथ में मौजूद रहा। पुलिस काफिले के बीचो बीच एमएलए एडवोकेट जरावता की गाड़ी को पुलिस सुरक्षा के बीच में संबंधित बैठक वाले स्थानों तक लाया और रवाना किया गया ।

इस मामले में जब एमएलए एडवोकेट जरावता से वायरल ऑडियो के संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह किसान आंदोलन करने वाले लोगों के बीच में से ही किसी के द्वारा आपस में कहीं गई बातचीत हो सकती है। एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने इस बात से इनकार किया कि वायरल ऑडियो में जो बात कही गई है , वह उनको उनके मोबाइल पर किसी के द्वारा बोली गई । उन्होंने कहा किसान आंदोलन के दौरान विभिन्न विचारधारा और सोच के नरम और गरम विचारधारा के लोग भी शामिल रहते हैं , हो सकता है किसी ने आपसी बातचीत के दौरान इस तरह की बात अपने किसी जानकार को कह दी हो । लेकिन सीधे इस प्रकार की बात मुझे नहीं कही गई है ।
वहीं सूत्रों के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि वायरल ऑडियो में कही गई बातों को लेकर मानेसर क्षेत्र के प्रभावित गांवों के किसानों और निवासियों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से एमएलए जरावता से मुलाकात कर कथित रूप से वायरल ऑडियो में कही गई बातों के लिए क्षमा याचना भी की गई । इस मामले में एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता का कहना है कि जमीनों के मुद्दे को लेकर किसानों के द्वारा की जा रही मांगों को पूरी तरह से सही मानते हुए, वह पहले दिन से ही किसानों के समर्थन में है और इस समस्या क्या कोई ना कोई समाधान निकालने के लिए निरंतर सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत का सिलसिला बना हुआ है । उन्होंने कहा वायरल ऑडियो में जो कुछ भी बोला गया है, वह किसी के द्वारा अनजाने में और नासमझी में जोश-जोश में कह दिया गया होगा। इसे बहुत अधिक गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है , मैं पहले दिन से ही मानेसर क्षेत्र के किसानों की जमीन के मुद्दे को लेकर किसानों के साथ ही विभिन्न स्तर पर उनकी बात को मजबूती के साथ में रखता चला आ रहा हूं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading