चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक निर्णय – कैप्टन अजय यादव
चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक निर्णय – कैप्टन अजय यादव
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत भारी पड़ेगा
राजनीतिक पार्टियों द्वारा लिए जाने वाले चंदे में पारदर्शिता आएगी
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 15 फरवरी । पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पार्टियों द्वारा लिए जाने वाले चंदे में पारदर्शिता आएगी और साथ ही लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी इस बारे में मनमानी कर रही थी। वह लोगों से सब कुछ छिपाना चाहती थी, कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों लगातार इसकी मांग कर रही थी। यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत भारी पड़ेगा, क्योंकि उसके पास हजारों रुपये की रकम इसी माध्यम से आई है। इस फैसले से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव होने में भी मदद मिलेगी। कैप्टन अजय सिंह यादव अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।
यादव ने बताया सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि “यह संविधान प्रदत्त सूचना के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती है.” इसे लेकर प्रधान न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत बोलने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि नागरिकों की निजता के मौलिक अधिकार में राजनीतिक गोपनीयता, संबद्धता का अधिकार भी शामिल है। यादव ने कहा यह निर्णय नोट पर वोट की शक्ति को मजबूत करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार चंदा दाताओं को विशेष अधिकार देते हुए अन्नदाताओं पर किसी भी तरह का अत्याचार कर रही है।
Comments are closed.