Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा तथा किसान नेता योगेंद्र का समर्थन

20

अनिश्चितकालीन धरना 82वां दिन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 
शैलजा तथा किसान नेता योगेंद्र का समर्थन
                       
केंद्र औछे हथकंडे अपना किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहता

सरकार ने काले कानूनों को निलंबित करने को कह गलती मानी

संतोख सिंह बोले खेती-मंडी को बर्बाद करना चाहती है सरकार

गुरूग्राम।
 संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के तत्वाधान में जारी कृषि कानूनों के विरोध में धरना को उस समय और अधिक ताकत मिली, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा सहित स्वराज इंडिया व संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी धरना दिया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार किसानों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तानाशाही से तीन काले कृषि कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार औछे हथकंडे अपनाकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आंदोलन को तोड़ने के लिए सड़कों पर कील गाड़ दी । किसानों का बिजली पानी काट दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का किसानों के साथ पूरा समर्थन है और उन्होंने किसानों का साथ देने का आश्वासन दिया। किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अब तक किसान आन्दोलन में किसानों की नैतिक जीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने काले कानूनों को निलंबित करने को कहकर एक तरह से अपनी गलती मान ली है। उन्होंने कहा कि किसानों की जीत होगी।उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक दिन एमएसपी के नाम पर किसानों को लूट रही है।उन्होंने कहा कि एमएसपी सिर्फ कागजों तक सीमित है।

अध्यक्ष चैधरी संतोख सिंह ने कहा कि  किसान आंदोलन के 114वें दिन खांडसा रोड पर नई सब्जी मंडी में खेती बचाओ-मंडी बचाओ कार्यक्रम के तहत जबरदस्त धरना प्रदर्शन सुबह 9 बजे  से 11 बजे तक किया गया । उसके बाद धरना स्थल पर धरने पर बैठे। धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार काले कानूनों से खेती-मंडी को बर्बाद करना चाहती है।  आर एस राठी ने कहा कि सरकार ने तीनों काले कानून पूंजीपतियों के दबाव में बनाए हैं और इनसे गरीब आदमियों का शोषण होगा। बीरू सरपंच ने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को 114 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। सतबीर पहलवान,कामरेड सतबीर सिंह,अनिल पंवार,ऊषा सरोहा,अरुण शर्मा एडवोकेट,पंकज डावर,अमित शर्मा,मुकेश डागर,हरि सिंह चैहान,मनीष मक्कड़,देविका सिवाच,सूबे सिंह यादव,सुमन हुड्डा,दान सिंह तंवर तथा जयप्रकाश रेहडू ने भी धरने को संबोधित किया।मंच का संचालन नवनीतरोज खेड़ा ने किया।

धरने पर बैठने वालों में डाक्टर धर्मवीर राठी,कमांडेंट सत्यवीर धोंचक,दलबीर सिंह,योगेन्द्र सिंह समसपुर, भारती देवी,इन्द्रजीत सिंह,विजय यादव,मनोज झाड़सा,तेज राम यादव,तनवीर अहमद,महासिंह ठकरान,सतीश कुमार कादीपुर,आर सी हुड्डा, दयानंद शर्मा,योगेश कुमार, सतवीर गुर्जर,मुकेश यादव,आकाश यादव, संजय कुमार,ईश्वर, सुरेन्द्रसिंह,दीनबंधु दत्ता,देशराज सिंह,कमलदीप,लीलावती, विद्या देवी, रमेश देवी, पंजाब सिंह, फूल कुमार, रमेश दलाल तथा सैकड़ों व्यक्ति शामिल रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading