एक सौ मीटर फर्राटा में सुमित और जूही बने विजेता
एक सौ मीटर फर्राटा में सुमित और जूही बने विजेता
डीडीआर ग्रुप ऑफ कॉलेज खंडेवला में खेल प्रतियोगिता आयोजित
चम्मच दौड़ में छात्रा अंशु ने दिखाया अपना हुनर ,रही प्रथम
युवा वर्ग खेल को अपने जीवन में कैरियर के रूप में अपनाएं
फतह सिंह उजाला
पटौदी । छात्र जीवन में खेल का विशेष महत्व है । आज के दौर में युवा वर्ग खेल को अपने कैरियर के रूप में भी अपनाएं तथा अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग भी लें। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर श्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को सरकारी नौकरी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्रदान किए जा रहे हैं । खेल कोई भी हो युवाओं को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता के अनुरूप खेल का चयन करना चाहिए। यह बात डीडीआर ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिवसीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर डीडीआर फार्मेसी कॉलेज के निदेशक गौरव रूस्तगी ने कहीं ।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण एक सौ मीटर की फर्राटा दौड़ रही। इस एक 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में छात्र सुमित और छात्रा जूही प्रथम स्थान पर रहे हैं। इसी एक 100 मीटर फर्राटा दौड़ में छात्राओं में जागृति दूसरे तथा कोमल तीसरे स्थान पर रही है । वही छात्रों में मोहित दूसरे तथा नरेंद्र तीसरे स्थान पर रहा है। छात्रों के लिए आयोजित 400 मीटर की दौड़ में सुमित प्रथम स्थान पर मोहित दूसरे स्थान पर तथा मुदित तीसरे स्थान पर रहा है। संतुलन और संयम के लिए पहचानी जाने वाली चम्मच दौड़ में छात्रा अंशु प्रथम, प्रिया दूसरे और प्रियंका तीसरे स्थान पर रही है। सैक दौड़ में छात्रा जागृति पहले, प्रियंका दूसरे तथा अंशु तीसरे स्थान पर रही है । लड़कों की लंबी कूद में छात्र लक्ष्य प्रथम, मुकेश दूसरे और जतिन तीसरे स्थान पर रहा है । पकड़ और ताकत काय एहसास कराने वाली रस्सा खींच प्रतियोगिता में डीडीआर ग्रुप ऑफ कॉलेज के बी फार्मेसी के छात्रों ने अपनी ताकत का एहसास कराते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । इसी प्रकार से छात्राओं की रस्ता खींच प्रतियोगिता में डी फार्मेसी की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में डी फार्मेसी दूसरे वर्ष के छात्रों की टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में बी फार्मेसी सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बैडमिंटन में लड़कियों में ईशा और जूही विजेता रही है, वही लड़कों में सतीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के मौके पर डीडीआर ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ राजेंद्र रूस्तगी एवं डॉ अनीता रूस्तगी के द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर डॉ राजेंद्र रूस्तगी ने युवा छात्र वर्ग का आह्वान किया कि स्वस्थ रहने के लिए छात्र छात्राओं को स्कूल सहित कॉलेज में भी किसी ने किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें , योगासन करने से दिमागी मानसिक और शारीरिक सभी प्रकार से योग करने वाला कोई भी व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है । उन्होंने कहा खेल प्रतिभाएं अधिकांश ग्रामीण अंचल से ही उभर कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के साथ ही भारत देश का भी नाम रोशन कर रही हैं । युवा वर्ग को अपने राज्य और देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए स्वयं भी जीवन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
Comments are closed.