विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु सुल्तानपुर महाविद्यालय प्रशासन सख्त
विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु सुल्तानपुर महाविद्यालय प्रशासन सख्त
गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में गंभीरता से प्रयासरत
फतह सिंह उजाला पटौदी 18 मार्च । फर्रुखनगर कस्बे के समीप स्थित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है। प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी द्वारा प्राध्यापकों को लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगकर उनके अभिभावकों से संपर्क साधने के दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
ज्ञात हो महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी गुरुग्राम जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी भी हैं तथा भौतिकी विज्ञान की आदर्श प्राध्यापिका और विद्यार्थियों के हित में अपने प्रयासों के कारण समूचे शिक्षा जगत में विख्यात हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयीन जीवन के इन तीन वर्षों के महत्व को विद्यार्थियों को समझना एक शिक्षक के नाते हम सब की जिम्मेदारी है। ग्रामीण अंचल में भी दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर महाविद्यालय में पंजीकृत विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उन्होंने आशा व्यक्त की।
Comments are closed.