पर्यावरण सुधारने पर अभी से काम करना शुरू कर दें: सुधीर सिंगला
-पृथ्वी दिवस पर विधायक ने किया सफाई व पौधारोपण का श्रीगणेश
-झाड़सा बंध पर जीएमडीए की ओर से किया गया कार्यक्रम
-सामाजिक संस्थाओं ने भी कार्यक्रम में की शिरकत
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। विश्व पृथ्वी दिवस पर शनिवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से यहां झाड़सा बंध पर साफ-सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए अब बात नहीं करनी, चिंता नहीं करनी, बल्कि काम करना है। हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर पर्यावरण अगर देना है तो अभी से ही पर्यावरण को बचाने में अपना समय लगाना होगा। इस पर काम करना शुरू कर दें। यह हम सब जानते हैं कि खराब पर्यावरण, वातावरण हमारी खुद की ही देन है। खुद के लाभ के लिए इंसान ने प्राकृतिक स्रोत खत्म कर दिए हैं। स्वच्छ पर्यावरण रखने के लिए हमें प्रभावी ढंग से काम करना होगा। उन्होंने कहा, यह कड़वी सच्चाई है कि हरियाली वाले शहरों में अब क्रंक्रीट के जंगल बन गये हैं। जहां पशु, पक्षी, इंसान एक साथ नहाते थे, वे जल स्रोत अब नजर नहीं आते। जब हम खुद प्राकृतिक संसाधनों को खत्म कर रहे हैं तो अपने लिए बेहतर जीवन, बेहतर पर्यावरण, वातावरण की तलाश करना बेमानी होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें अपनी प्रकृति को बचाना है। प्रकृति को बचाने का मतलब है कि हमें खुद को बचाना है। अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए वही बेहतर प्राकृतिक वातावरण तैयार करना है, जो हमारे पुरखों ने हमें दिया है। कुएं, जोहड़, वृक्ष जैसे प्राकृतिक संसाधनों का अस्तित्व भी हमें लौटाना होगा। जब ऐसा पर्यावरण और वातावरण हम तैयार देंगे तभी पृथ्वी दिवस मनाना हमारे लिए सार्थक कहा जाएगा। कार्यक्रम में जीएमडीए के एडिशनल सीईओ सुभाष यादव, गुरुजल प्रोजेक्ट से शुभि केशवानी, आशीष श्रीवास्तव, आरती समेत जीएमडीए के अन्य अधिकारी, आमजन मौजूद रहे।
विधायक ने तीर्थ यात्रा के लिए रवाना की बस
विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को एक आवाज संस्था की ओर से शुरू की गई प्रथम तीर्थ बस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा खाटू श्याम जी व सालासर धाम में दर्शन के बाद गुरुग्राम लौटेगी।
इस दौरान सूरज गोयल, आशीष गुप्ता, निशांत अहलावत, अरुण अग्रवाल, सुमित कपूर, नेहा कपूर, चंचल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजबाला, लुभावन, प्रिंस, धीरज समेत अनेक लोग मौजूद रहे। सभी तीर्थ यात्रियों को सम्मान के साथ बस में बिठाकर विधायक सुधीर सिंगला ने रवाना किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर मिला ही किस्मत की बात है। हमें जीवन में अपने धार्मिक स्थलों पर कम से कम एक-एक बार जाकर दर्शन जरूर करने चाहिए। सनातन धर्म में धर्म-कर्म का विशेष महत्व है।
Comments are closed.