15 दिन में पूरे हों सीवर, पानी व सड़कों के काम: सुधीर सिंगला
-विधायक सुधीर सिंगला ने अशोक विहार में किया कार्यों का शुभारंभ
-अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए आदेश
Reporter Madhu Theliveindia
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने मंगलवार को अशोक विहार क्षेत्र मे सीवर, पानी व सड़कों के काम की शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आदेश दिए कि ये सभी काम 15 दिन में पूरे हो जाने चाहिए, ताकि आमजन को ज्यादा दिन तक परेशानी ना झेलनी पड़े।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कई बार शिकायतें आती हैं कि ठेकदार किसी जगह पर काम शुरू करके दूसरे जगह पर जाकर काम करने लग जाती है। ऐसे में पहले वाला काम अधूरा ही रहता है। लोग परेशानी झेलते रहते हैं। खासकर सड़कों, गलियों के मामले में ऐसी लापरवाही सामने आती है। उन्होंने कहा कि चाहे अधिकारी हों या ठेकेदार, अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। जो काम शुरू होते हैं, उन्हें पूरे करके जनता को राहत पहुंचाएं। अगर कहीं से भी इस तरह से काम अधूरा छोडऩे की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी, ठेकेदार के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की बात को यहां फिर से दोहराते हुए कहा कि निर्माण सामग्री में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता में सही हो, ताकि सड़कें, गलियां लंबे समय तक चल सके। विधायक सुधीर सिंगला ने आम जनता से भी आग्रह किया कि निर्माण कार्य के लिए अगर किसी भी तरह का शक उन्हें लगे तो इसकी सूचना उन्हें दें, ताकि साथ-साथ जांच कराई जा सके।
इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, जुगल रैना, वरुण, प्रेम यादव, मदन मोहन, जयपाल, ईश्वर, खेसारी लाल, अनूप, श्रीराम, सुभाष, आरडी मौर्या, रत्न सिंह, लाल चंद, बिजेंद्र सिंह, बीडी सिंह, शिव शंकर, पन्ना सिंह, मोहित चौहान, प्रवीण कुमार, महा सिंह, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र , रविंद्र, अशोक कुमार, आरडी यादव व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Comments are closed.