मरीज-चिकित्सक के बीच हो विश्वास का सेतु: सुधीर सिंगला
मरीज-चिकित्सक के बीच हो विश्वास का सेतु: सुधीर सिंगला
-सेक्टर-66 में विधायक ने किया डेंटल क्लीनिक चेन का शुभारंभ
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-66 क्षेत्र में क्लोव डेंटल क्लीनिक चेन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक के संचालक ब्रिगेडियर राजेश मदान, डा. राधिका, डा. शिल्पा, डा. नेहा, निखिल मिश्रा को बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि चाहे कोई क्लीनिक हो या अस्पताल, अपने परिसर में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने पर फोकस होना चाहिए। कभी किसी मरीज के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे कि उनकी मानसिकता हमारे लिए गलत हो। अस्पताल और क्लीनिक में उपचार के लिए आने वाले हर व्यक्ति को एक विश्वास होता है कि वह जहां उपचार कराने जा रहा है, वहां पर उसकी समस्या, बीमारी का निदान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक मरीज का अच्छी काउंसलिंग भी करें, ताकि मरीज को बेहतर महसूस हो। मरीज-चिकित्सक के बीच विश्वास का सेतु होना चाहिए।
आधी से ज्यादा बीमारी काउंसलिंग के दौरान खत्म हो जाती है। मरीज को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी चिकित्सक की होती है। हर चिकित्सक इस क्षेत्र में अपनी बेहतर प्रेक्टिस से मरीजों को लाभ दे। चिकित्सा को कमाई का जरिया कम और सेवा का जरिया अधिक मनाकर काम करेंगे तो समाज को भी लाभ होगा। विधायक ने कहा कि हम सब इस समाज का एक हिस्सा हैं। सभी एक-दूसरे के पूरक हैं। गुरुग्राम में जिस तरह से समाजसेवी संस्थाएं चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही हैं, उसी तरह से निजी अस्पतालों, क्लीनिक को भी कुछ समय सेवा के लिए देना चाहिए।
कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला के साथ अभिषेक गुलाटी (मंडल अध्यक्ष), अशोक डबास व स्वाति टंडन (मंडल महामंत्री), कर्मवीर यादव (मंडल सचिव), राजेश यादव (बूथ अध्यक्ष), अशोक पहलवान पूर्व पार्षद विजय गुप्ता (मंडल कोषाध्यक्ष), मिलन शर्मा, राहुल सैनी, राज यादव व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Comments are closed.