सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को दस्तावेज पूरे होने जरूरी: सुधीर सिंगला
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को दस्तावेज पूरे होने जरूरी: सुधीर सिंगला
-सेक्टर-15 पार्ट-2 में लगाया गया वोटर आईडी एवं आधार कार्ड शिविर
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। शहर के सेक्टर-15 पार्ट-2 में आरडब्ल्यूए व सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन अमित गोयल की ओर से नारायण इवेंट्स मैनेजमेंट के साथ मिलकर वोटर आईडी एवं आधार कार्ड शिविर लगाया गया। गुरुग्राम के विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने इस शिविर का शुभारंभ किया। सामुदायिक केंद्र में लगाए गए इस शिविर में काफी लोगों ने अपने दस्तावेज दुरुस्त कराए।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि एक नागरिक के नाते हमारे पास सभी कागजात पूर्ण होने चाहिए। सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है। सरकारी की ओर से लगभग सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास करना ही मकसद है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने विकास के अनेक ऐतिहासिक कार्यों को पूर्ण किया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना, गंतव्य बच्चों की योजना को वित्तीय सहायता, गैर स्कूल जाने योगय विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता, राजीव गांधी परिवार बीमा योजना समेत अनेकों योजनाओं से हरियाणा के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा ने काफी तरक्की की है। आज हरियाणा की साक्षरता दर 75 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। यह मनोहर सरकार की बेहतर नीति से ही हो पाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा खेलों में भी हरियाणवी युवाओं का दबदबा है। सरकार ने खिलाडिय़ों को अच्छा प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ उन्हें जीत के बाद पुरस्कार के रूप में भी करोड़ों रुपये व अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश के सांझा विकास कार्यक्रम भी हरियाणा में चल रहे हैं। विकास के कार्यों में हरियाणा अव्वल है।
सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन अमित गोयल ने कहा कि कोई भी दस्तावेज हम अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन देने के लिए सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। सुशासन और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति पर काम करते हुए भ्रष्टाचारियों को भी सलाखों के पीछे भेजा है। इस अवसर पर सुभाष सिंगला, महाबीर गुप्ता, अनिल यादव, राजाराम यादव, राणा, अरुण बंसल, चंद्रपाल वर्मा, वीपी अग्रवाल, राजेंद्र यादव, सौरभ तायल, अमित गोयल मौजूद रहे।
Comments are closed.