जसप्रीत बुमराह की हुई सफल सर्जरी, अभी लम्बे समय तक रहेंगे मैदान से बाहर
जसप्रीत बुमराह की हुई सफल सर्जरी, अभी लम्बे समय तक रहेंगे मैदान से बाहर
🟠 चोट की गहराई देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को BCCI ने इलाज के लिए न्यूजीलैंड भेजा है। उनको सर्जरी के लिए वहां भेजा गया था। जोफ्रा आर्चर की पीठ का ऑपरेशन करने वाले सर्जन के पास बुमराह को भेजा गया था। अब खबर आई है कि बुमराह की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है लेकिन वह मैदान पर काफी लम्बे समय तक वापस नहीं आ पाएंगे। उनका बाहर रहना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा । अब यह साफ़ नहीं है कि वह तक तक टीम में वापस लौट आएँगे। उनको रिहैब के बाद फिटनेस हासिल कर वापस आना है। बताया जा रहा है कि बुमराह को वापसी करने में छह माह तक का समय भी लग सकता है। पीठ की चोट के कारण बुमराह पिछले साल एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे। उनकी वापसी का समय टलता हुआ चला गया
Comments are closed.