Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

स्वैच्छिक रक्तदान सेवाओं की सब-कमेटी का हुआ आयोजन – भारतीय रैडक्रास समिति

20

स्वैच्छिक रक्तदान सेवाओं की सब-कमेटी का हुआ आयोजन – भारतीय रैडक्रास समिति

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ की स्वैच्छिक रक्तदान सेवाओं की सब-कमेटी का आयोजन किया गया। इस सब-कमेटी के अध्यक्ष श्री संजय सिंह, विधायक सोहना (गुरुग्राम) हैं जोकि की विधानसभा के सैशन के कारण आज इस कमेटी में भाग नहीं ले सके। उनकी अनुपस्थिति में सुषमा गुप्ता उपाध्यक्ष, भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा इस समिति की कार्यवाही शुरु की गई।

आज की कमेटी की मीटिंग में डी0 आर0 शर्मा महासचिव, भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा उप-समिति का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस बैठक मे श्री अनिल जोशी संयुक्त सचिव हरियाणा राज्य शाखा स्वास्थय विभाग के प्रतिनिधि तथा राज्य ब्लड ट्रांसफयूजन काउंसिल, सभी जिला रैडक्रास के सचिव और रक्तदान में कार्यरत बहुत सी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होने सदन को अवगत करवाया कि रक्तदान के लिए जनसंख्या का 1 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया था जिसका 99 प्रतिशत इस कार्यालय द्वारा प्राप्त कर लिया गया है।

डी0 आर0 शर्मा महासचिव ने आगे बताया कि रक्तदाताओं के लिए जिला स्तर व राज्य स्तर के लिए विभिन्न प्रकार के ईनाम रख गये है। इस कार्यालय ने हरियाणा रैडक्रास के नाम से एंड्रायड मोबाईल एप्लीकेशन शुरु की हुई है जिससे आपातकालीन स्थिति में कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति इसका प्रयोग करके रक्त की कमी को पूरा कर सकता है।

उन्होनें आगे कहा कि अब तक इस एप्लीकेशन में 18,000 वोलिनटियरस जुड़ चुके है और इस वर्ष प्रत्येक जिले को 2500 वोलिनटियरस बनाने का लक्ष्य दिया गया है ताकि यह सूचना उनके द्वारा जन-जन तक आसानी से पहुॅच सकें।

इस वर्ष गुरुग्राम को रैडक्रास शाखा द्वारा नये मानको के साथ एक बल्ड बैंक खोलने की अनुमति इस कार्यालय से प्रदान कर दी गई  है। इसके साथ-साथ रैडक्रास रक्त बैंक पानीपत में सेपेरेटर मशीनों के लगाने के लिए जरुरी मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य करने के लिए 6 लाख का अनुदान भी स्वीकृत किया गया है। गौरतलब है कि पानीपत के रक्त बैंक को आधुनिक मशीनों से अपग्रेड किया जा रहा है। 
सुषमा गुप्ता उपाध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि रक्तदान के बारें में लोगों की भ्रातिंया दूर करके स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या को बढायें। इसके लिए सोशल मिडिया और हरियाणा रैडक्रास की मोबाईल एप्लीकेशन सबसे आसान माध्यम है जिसमें रैडक्रास के स्वयंसेवक एवं सहयोगी संस्था आदि अहम भूमिका निभा सकती है । 
बैठक के समापन में अनिल जोशी सयुंक्त सचिव ने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद प्रदान किया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading