चलती गाड़ी के ऊपर पैग लगाने का स्टंट पड़ गया बहुत महंगा
चलती गाड़ी के ऊपर पैग लगाने का स्टंट पड़ गया बहुत महंगा
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई
थाना बादशाहपुर में आरोपी युगों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी युगों की पहचान प्रेम और संदीप के रूप में
फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 11 जनवरी । सड़क पर चलती और दौड़ती गाड़ी की छत के ऊपर बैठकर पैग लगाना और वीडियो बनाकर वायरल करना युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो जिसमें बादशाहपुर, गुरुग्राम में दो व्यक्तियों जिनमें एक व्यक्ति चलती गाड़ी की छत पर शराब का गिलास लिए शराब पी रहा है। जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तथा चलती गाड़ी की छत पर शराब पीकर अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध किया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया यह घटना 10 जनवरी बुधवार की है। इसके संबंध में गुरुग्राम पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दोनों आरोपियों को गुरुवार को अभियोग में शामिल अनुसंधान किया। आरोपियों की पहचान प्रेम निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी, गुरुग्राम व संदीप निवासी शिवा एनक्लेव पार्ट 2 गढी हरसरू, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 01 कार मारुति ब्रेजा बरामद की गई है।
Comments are closed.