गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोक कंठस्थ सुना, छात्रों ने चौंकाया
कुछ ही सेकेंड में 50 से ज्यादा फोन नंबर याद कर छात्रों ने बताये
मेमोरी टेस्टिंग में छात्रा मनस्वी ,चाहत व खुशी ने स्तब्ध कर दिया
शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस को प्रस्तुत किया
फतह सिंह उजाला
पटौदी। कैंब्रिज स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने गीता के 700 श्लोक और पूरी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी याद कर सभी को स्तब्ध कर दिया। कैंब्रिज स्कूल फर्रूखनगर में 20 वां वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का आरंभ चीफ गेस्ट महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर , डारेक्टर डॉ सुचेता ठक्कर , अमित नागपाल, पीटीए चेयरमैन मान सिंह यादव ,डीन परम देव सिंह ,प्रिंसिपल श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस वार्षिकोत्सव की थीम स्वर्णिम भारत रही , जिसमें भारत के गौरवशाली इतिहास से लेकर वर्तमान तक की झलकियां दिखाइ गयी । स्वर्णिम भारत में भारत के उस महान वैदिक काल को भी दर्शाया गया । जिसमें सतानंद ने भगवान कृष्ण व मानव ने अर्जुन के अवतार में गीता पाठ कर श्रीमद भगवत गीता का ज्ञान दर्शकों में बांटा । इस गीता पाठ का मुख्य आकर्षण रहा – बच्चों द्वारा गीता के 18 अध्याय और 700 श्लोको कंठस्थ कर दर्शकों की डिमांड पर अलग-अलग अध्याय के श्लोक को संस्कृत मे कहना व उनका हिंदी में अनुवाद करके बड़े ही सरल तरीके से सभी को समझाना । ’क्षेत्र में कैंब्रिज के विद्यार्थी बाकियों से अलग क्यों है ? इसकी भी झलकियां इस एनुअल फंक्शन में दिखाई दी । जहां बच्चों ने कुछ ही सेकेंड के अंदर 50 से ज्यादा फोन नंबरों को याद कर यह साबित कर दिया , उनकी मेमोरी किसी कंप्यूटर से कम नही है’ । मेमोरी टेस्टिंग की इसी कड़ी में कैंब्रिज की छात्रा मनस्वी ,चाहत व खुशी ने पूरी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी याद कर सबको स्तब्ध कर दिया।
स्वर्णिम भारत का गौरवशाली इतिहास चाहे वह वैदिक काल हो आजादी की लड़ाई हो व आजादी के बाद की अनेक समस्याएं । जैसे कोरोनावायरस, करप्शन , कव्वाली के माध्यम से बच्चों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। आर्मी डांस नें दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। बच्चों ने महान लेखक शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस के ट्रायल सीन को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया । इस एनुअल फंक्शन की खास बात यह भी रही कि बच्चों ने साइंस प्रदर्शनी में लेजर सिक्योरिटी सिस्टम ,ऑटोमेटिक वेलकम मॉडल ,किसानों की पराली की समस्याओं को कैसे बायोफ्यूल में बदल दें , सैटेलाइट सिस्टम ऐसे ही अनेक इनोवेटिव आइडिया देखने को मिले , जो यह साबित करते है कि कैंब्रिज के बच्चे साइंटिफिक स्किल में किसी से कम नहीं है । हिंदी, मैथ , सोशल साइंस, संस्कृत व अंग्रेज़ी के भव्य मॉडलस ने सभी दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया स बच्चों ने लाइव पार्लियामेंट सेशन द्वारा दर्शकों को दिखाया की संसद में सदन की कार्यवाही कैसे चलती है।
20 वें एनुअल फंक्शन में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत कि जिसमें उन्होंने बताया कि कैंब्रिज के बच्चों ने नीट ,आईआईटी, के अलावा स्पोर्ट्स में बॉक्सिंग ,कराटे, क्रिकेट आदि में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया कि कैंब्रिज ना केवल स्टडी में नंबर वन है बल्कि स्पोर्ट्स में भी कैंब्रिज का कोई जवाब नहीं।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज ने कैंब्रिज में आयोजित विज्ञान, गणित ,हिंदी सोशल साइंस की प्रदर्शनी व बच्चों के मेमोरी टेक्निक को देखकर बताया कि वह अब तक हजारों स्कूलों में गए, कैंब्रिज जैसा कोई नहीं है । जहां मॉडर्न एजुकेशन के साथ भारतीय संस्कारों का भी संगम देखने को मिलता है जो कल्पना से परे की बात है इसके लिए स्वामी जी ने स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर को साधुवाद दिया। कैंब्रिज स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर व डायरेक्टर डॉ सुचेता ठक्कर ने क्षेत्र से आए सभी सम्मानित अभिभावकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि उनकी प्रेसेंस के बिना यह फंक्शन इतने ग्रैंड लेवल पर नहीं होता। चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर ने बताया की कैंब्रिज का वादा हैं, क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया की कैंब्रिज है तो मुमकिन है।अमित टुटेजा और गौरव आधार जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में एनुअल फंक्शन की शान बढ़ाई । इस सुअवसर पर दिनेश नागपाल , नरेंद्र यादव ,सुधीर नागपाल, विनोद राजपाल, जितेंद्र संधू ,जितेंद्र बोकन, प्रमोद यादव, एस.बी सैनी, कृष्ण पंडित जी, लक्ष्मण यादव, मुकेश डागर, ओमवीर जी शर्मा , विद्यासागर कथुरिया , मिस्टर एंड मिसेज राज ठक्कर, इंदु नागपाल,उमा यादव, रम्मी नागपाल, श्वेता नागपाल,आशा नागपाल, मीनू राजपाल, पूजा यादव जी मौजूद रहे।
Comments are closed.