स्टूडेंट ने संसद भवन के लोकसभा एवं राज्यसभा भवन का भ्रमण किया
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, वायु सेना स्थल, सेक्टर 14 का शैक्षणिक टूर
भ्रमण से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया
लोकसभा एवं राज्यसभा भवनो का भ्रमण कर रोचक जानकारियां प्राप्त की
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, वायु सेना स्थल, सेक्टर 14, गुरुग्राम के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों के भ्रमण पर जाने से पहले विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार यादव एवं उप्राचार्या श्रीमती अनिता कुमारी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं भ्रमण से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
भ्रमण के लिए विद्यालय की दोनों पालियों के कुल 212 विद्यार्थी एवं 23 शिक्षकों के लिए विद्यालय द्वारा 6 वातानुकूलित बसों की उत्तम व्यवस्था की गई। सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक प्रवेश पत्र लेकर संसद भवन पहुंचे। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक संसद के बालयोगी सभागार में पहुंचे। सभागार में डॉ सीमा कौल सिंह, निदेशक आईसीपीएस, द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का विधिवत स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्रीमती अंकिता बाली, लीगल कंसलटेंट, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, द्वारा संवैधानिक कर्तव्यों पर रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया।
10 मिनट के चाय ब्रेक के पश्चात डॉ दीपक गोसांई, पूर्व निदेशक, लोकसभा सचिवालय द्वारा मौलिक कर्तव्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। 12:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा संसद भवन की कैंटीन में स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया गया। भोजन ग्रहण करने के पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नए संसद भवन के लोकसभा एवं राज्यसभा भवनो का भ्रमण किया एवं इनसे संबंधित रोचक जानकारियां प्राप्त की। अंत में पुराने संसद भवन का भी भ्रमण कर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। इस पूरे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह एवं रुचि देखते ही बनता था।
