स्टूडेंट्स ध्यान दें: CBSE ने लिया बड़ा फैसला
स्टूडेंट्स ध्यान दें: CBSE ने लिया बड़ा फैसला
प्रधान संपादक योगेश
CBSE Announcements News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) ने एक बड़ा फैसला लिया है| फैसला जान जहां स्टूडेंट्स खुश हो जायेंगे तो वहीं लोगों को भी सीबीएसई के इस फैसले से बेहद खुशी होगी और तारीफ करेंगे| इस फैसले से लगता है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दरियादिल है और दौलत ही नहीं दुआएं भी कमाना जानता है| अब आप यह तो जानते ही हैं कि कोरोना ने कितना बुरा हाल किया है| कितने लोग कोरोना के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गए| न जाने कितनों के ऊपर से मां और बाप दोनों का साया तक उठ गया| जहां सीबीएसई का फैसला इसी के मद्देनजर है|
दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board of Secondary Education) की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर यह बताया गया है कि बोर्ड उन स्टूडेंस्ट्स से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षा शुल्क और पंजीकरण शुल्क नहीं लेगा जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है| इसके साथ ही सीबीएसई ने यह भी कहा है कि उन स्टूडेंस्ट्स से भी परीक्षा शुल्क और पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा जो किसी को माता-पिता मानकर उनके साथ रह रहे थे या फिर कानूनी रूप से कोई उनके माता-पिता थे और अब कोरोना की वजह से नहीं रहे| बरहाल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह कदम सराहनीय है|
Comments are closed.