Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

खेल प्रतियोगिताओं मे इन्द्रप्रस्थ कालेज के छात्रों ने लहराया परचम

16

खेल प्रतियोगिताओं मे इन्द्रप्रस्थ कालेज के छात्रों ने लहराया परचम


रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा

नागल! मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न संस्थाओं मे हुई खेल प्रतियोगिताओं में आईआईएमटी के छात्रों ने विभिन्न खेलो मे कई गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीते।
महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में हुई ताइ‌क्वांडो खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीपीईएस के छात्रों में आयुष यादव ने गोल्ड, गुरप्रीत में सिल्वर व सचिन राणा ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। कराटे प्रतियोगिता में आयुष यादव, गुरप्रीत व सचिन राणा ने गोल्ड तथा अभिषेक ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा सचिन राणा ने गोल्ड मैडल के साथ साथ आल इंडिया खेल मे चयनित होकर संस्था का नाम रोशन किया। मुन्नालाल डिग्री कॉलेज में आयोजित जुडो प्रतियोगिता में श्रुति मित्तल ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। जीजीसी डिग्री कालेज कांधला, शामली में आयोजित एयर राईफल में संस्था की बीपीईएस की छात्रा फाकरा ने ब्रान्ज मैडल प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया।
संस्था चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने मेडल जीतकर लौटे छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। संस्था सचिव ईशु मित्तल ने बताया कि संस्था कि बीपीईएस के छात्रों ने मेडल जीतकर संस्था व क्षेत्र का नाम रोशन किया। उप निदेशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि फिर प्रतियोगिताओं में संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा मैडल प्राप्त करना संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होने खेल प्रशिक्षक भूपेन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, नरेन्द्र व विशाल को बधाई देते हुए सराहना की। इनके अलावा सचिन संगल, डा. कमल कृष्ण, उदित चौहान, अंकुर, सूर्य कांत, ओमपाल, अंकित मेनवाल, अमित जैन, सुविधा, वीएस कुशवाहा, सुमित कुमार, अवनीश चौहान, स्वीटी मालिक, प्रशान्त सैनी, रितु त्यागी, छवि त्यागी,कल्पना शर्मा, कामिनी आदि ने भी छात्रों को बधाई दी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading