बासकुशला के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर दिया जनसंदेश
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बासकुशला में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू शर्मा ने प्रातः कालीन सभा में बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए जीवन में नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चो को स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के चरित्र निर्माण के महत्व को भी उजागर किया कि जीवन में अच्छे चरित्र की अहम भूमिका होती है। यदि ये गुण बाल्यावस्था के दौरान ही समाहित हो जाए तो व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व ही निखर जाता है।
इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के मौलिक मुख्य अध्यापक बिमल शर्मा व प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता संबंधी नारों एवं स्लोगन के माध्यम से ग्राम -वासियों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ ग्राम वासियों को समाज में फैल रही सुरसामुख की तरह नशे की बीमारी के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना एवं स्वास्थ्य संबंधी स्वस्थ्य आदतों को अपनाना भी था।
इस अभियान में सहयोगी के रूप में डॉo सुशील कटारिया, विकास, सुनीता, प्रियंका एवं सुधा यादव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.