योग की मुद्राओं से छात्रा-छात्राओं ने मन मोहा
-लेडी फ्लोरेंस कन्वेंट स्कूल में मनाया गया क्रिसमस कार्निवल
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। लेडी फ्लोरेंस कन्वेंट स्कूल में क्रिसमस कार्निवल धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका अरुणा डंग, दिव्या डंग तथा स्कूल की अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्या अरुणा सेठी, निधि भल्ला, वंदना की उपस्थिति में शुरू किया गया। क्रिसमस कार्निवल स्कूल की दमदमा रोड सोहना स्थित ब्रांच में किया गया।
क्रिसमस दिवस समारोह छात्रों के नृत्य द्वारा शुरू किया गया। इसमें अलग-अलग प्रकार के नृत्य, गायन, कराटे व योगा शामिल थे। योगा ने दर्शकों का मनमोह लिया। योगा लेडी फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल की बसई शाखा की योगा अध्यापिका रूबी द्वारा तैयार करवाया गया जिसमें पांचवी तथा सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं शामिल थे। गर्वित, दक्ष सैनी, याशिका, पीयूष, प्रेरणा, दक्ष खन्ना खन्ना, रागिनी, रोहान रोहास, ऋषभ योगेश, अरूण, आकाश, अनुभव) इन बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया।
Comments are closed.