छात्रा भूमिका, खुशी व ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
छात्रा भूमिका, खुशी व ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में गीता जयंती उपलक्ष पर प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचना
श्लोक उच्चारण में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पटौदी की आरुषि प्रथम
फतह सिंह उजाला पटौदी 8 दिसंबर । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में ब्लॉक स्तरीय गीता जयंती उपलक्ष पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य अभय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्या अभय सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गीता के ज्ञान को छात्र-छात्राओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचना है व इससे सीख लेकर उसे व्यवहार में लाना है। गीता हमें कर्म करने के लिए प्रोत्साहित करती है और जब हम ईमानदारी के साथ कर्म करते हैं तो हमें अवश्य ही फल मिलता है।
उन्होंने बताया गीता जयंती के उपलक्ष में आज भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। आज इस प्रतियोगिता के परिणाम प्राचार्य श्री अभय सिंह जी ने सुनाएं जिसमें 9 से 12 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की छात्रा भूमिका, खुशी व ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उमा भारती स्कूल की छात्रा दीपिका सिमरन एवं वंश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा कला की छात्रा पूनम संगीता और आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में इंद्रजीत ने प्रथम किरण ने द्वितीय लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पटौदी की छात्रा आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरपुर के छात्र अजय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी की छात्रा रौनक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कामाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सिवान ने द्वितीय व मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में तनीषा ने प्रथम सुहानी ने द्वितीय व निहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6 से 8 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया निखिल गौरव प्रतीक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में पटौदी की छात्रा आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल के सलीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया राधिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में डॉ दिनेश कुमार, राजकुमार ,गुलशन कुमार, सुनीता मैम, प्रेम नारायण रोहिल्ला जसवंत कुमार,, डॉ बाबूलाल, रामफूल, प्रेमवती, धर्मवीर, देवेंद्र, महेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Comments are closed.