विद्यालय में छात्रों व शिक्षको ने तैयार किया कीचन गार्डन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस कुशला में छात्रों व शिक्षकों के द्वारा किचन गार्डन तैयार किया गया। इसमें लौकी, मूली, गाजर, पोदीना, धनिया, टमाटर, मीठा नीम के साथ फलदार पौधे लगाए गए। इसमें मौसम के मुताबिक सब्जियां उगाई जा सकेंगी। गार्डन की नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों व मिड डे मील वर्कर को दी गई है। साथ ही अभिभावक भी उन्हें इस कार्य में मदद दे सकेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के मौलिक मुख्य अध्यापक बिमल शर्मा, हसला राज्य सचिव डॉo सुशील कटारिया, साइंस अध्यापक विवेक यादव, प्रवक्ता रवींद्र कुमार, पीटीआई प्रेमसागर, प्रतीक व विद्यालय के अन्य अध्यापक शामिल हुए।
Comments are closed.