सख्ती माफिया पर मेहरबान तीन जेल अधीक्षक निलंबित
सख्ती माफिया पर मेहरबान तीन जेल अधीक्षक निलंबित
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूपी की तीन चर्चित जेलों के वरिष्ठ अधीक्षकों पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। सरकार ने माफियाओं और अपराधियों के मददगार के रूप में चिन्हित तीन जेल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसमें प्रयागराज स्थित नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह, बांदा जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम तथा बरेली जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला के नाम शामिल हैं। इन तीनों जेल अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने जेल मैनुअल के मुताबिक जेल के भीतर काम ना करने, नियमों में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता की है। तीनों जेल अधिकारियों को निलंबन अवधि में कारागार मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। विदित हो कि नैनी जेल में माफिया सरगना अतीक का पुत्र बंद है, जबकि बरेली जेल में अतीक का भाई अशरफ बंद है। बांदा जेल में मुख्तार को निरुद्ध किया गया है।
निलंबन संबंधी आदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय कारागार बरेली-2 के वरिष्ठ अधीक्षक को मुलाकात के लिए तय व्यवस्था को नजरअंदाज कर कुख्यात माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को अनधिकृत मुलाकात कराने पर कार्रवाई हुई है।
Comments are closed.