अलीगढ़ के स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा सरकार की आठ योजनाओं का लाभ, बस ये करना होगा
कोरोना काल में लाकडाउन की चुनौतियों से उबरे ठेल-ढकेल वाले (स्ट्रीट वेंडर्स) प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में मिले ऋण से भविष्य संवारने के प्रयास में लगे हैं। योजना को स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंचाने में नगर निगम, डूडा व बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है। पीएम स्वनिधि की रैंकिंग में 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अलीगढ़ प्रदेश में पहले व देश में दूसरे स्थान पर है। पहले चरण में 21.58 करोड़ रुपये का ऋण बांटा जा चुका है। दूसरे चरण में ऋण देने की तैयारी है।इन लाभार्थियों को आठ अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीओसीडब्ल्यू का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना हैं।
Related Posts

Comments are closed.