सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों को मानेसर गौशाला में शरण मिले-संयुक्त आयुक्त
सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों को मानेसर गौशाला में शरण मिले-संयुक्त आयुक्त
– बाबा न्यारम दास गौशाला में शेड का निर्माण करेगा निगम
– रविवार को गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार ने दी जानकारी
– गौशाला में हेरिटेज विलेज रिसोर्ट ने दी एंबुलेंस और गोवंशों के लिए 54 कट्टे चारा
14 सितंबर, मानेसर।
मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र्र कुमार ने गांव मानेसर स्थित गौशाला कमेटी के प्रतिनिधियों से कहा कि निगम क्षेत्र में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंशों को गौशाला में शरण दें। गौवंशों के लिए निगम की ओर से आरसीसी को शेड निर्मित किया जाएगा।
रविवार को मानेसर स्थित गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार का उददेश्य है कि सड़कों को आवारा पशु मुक्त करें। निगम क्षेत्र की सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशालाओं में छोड़े जा रहे हैं। गौवंशों को यहां छोड़ने के लिए निगम यहां पर आरसीसी का पक्का शेड निर्मित करेगा। इस शेड के निर्माण के बाद गौशाला में पशुओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है। गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मानेसर स्थित हेरिटेज विलेज रिसाॅर्ट के प्रबंधन की ओर से गौशाला में करीब 14 लाख रुपये कीमत की एक ऐंम्बुलेंस, गौवंशों के लिए 54 कट्टे चारा भेंट करते हुए गौशाला परिसर में पशुओं के लिए अस्पताल बनाने की घोषणा भी की गई। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने कहा कि गौ सेवा पुण्य का काम है। लोगों को गौसेवा के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। गौशाला कमेटी प्रबंधन की ओर से हर घर रोटी पहल की शुरूआत की जा रही है। इस पहल के तहत गांव में प्रत्येक घर से रोजाना एक रोटी गौशाला को दी जाएगी। योजना के तहत गोवंशों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर हेरिटेज विलेज रिसोर्ट के प्रतिनिधि कर्नल अनिल, अर्जुन शर्मा, पार्षद मनोज कुमार, गौशाला के वरिष्ठ प्रधान शेर सिंह, प्रधान विजेंद्र सिंह, मानेसर के पूर्व सरपंच दिनेश, लक्ष्मण, विजयपाल, मंजीत, रामेश्वर यादव, सतपाल, राम निवास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.