गाजियाबाद में ड्राई डे पर पकड़ा देसी शराब का जखीरा हरियाणा से लाई गई थी मसालेदार दारू, घर की छत से बरामद –
गाजियाबाद में ड्राई डे पर पकड़ा देसी शराब का जखीरा हरियाणा से लाई गई थी मसालेदार दारू, घर की छत से बरामद –
गाजियाबाद : 15 अगस्त पर ड्राई डे होता है। इस दिन किसी भी प्रकार की मदिरा के विक्रय पर पूरे देश में प्रतिबंध होता है। लेकिन, शराब के स्मगलर ऐसे समय का लाभ उठाकर दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचते हैं। आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में हरियाणा से लाई गई भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है।
1150 पव्वे बरामद
आबकारी विभाग ने थाना टीला मोड़ क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में दबिश दी। दबिश के दौरान अभियुक्त दीपक पुत्र बाबूराम निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद को 30 पव्वा हरियाणा मार्का मोट्टा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त सुनील पुत्र चाहत राम निवासी टीला शहबाजपुर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त दीपक से पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर सुनील के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सुनील के घर की छत से 23 पेटी (1150 पव्वे) मोट्टा मसालेदार देसी शराब बरामद की गई।
आबकारी विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
आबकारी अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है। लेकिन, मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने अवैध रूप से बिक रही शराब कुल 1180 पव्वे मोट्टा मसालेदार देसी शराब बरामद की। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना टीला मोड में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया है।
Comments are closed.