पानीपत सरल केंद्र का स्टिंग ऑपरेशन:दलालों के जरिए हो रहे कैंडिडेट पास; कर्मचारी बोले- ऊपर तक सेटिंग, DC बोले- होगी कार्रवाई
पानीपत / पानीपत सरल केंद्र का स्टिंग ऑपरेशन:दलालों के जरिए हो रहे कैंडिडेट पास; कर्मचारी बोले- ऊपर तक सेटिंग, DC बोले- होगी कार्रवाई
जिले के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में भ्रष्टाचार चरम पर है। अनेकों बार शिकायतें होने, वीडियो वायरल होने, साक्ष्य सामने आने समेत टीमों की छापेमारी के बाद भी यहां दलालों और भ्रष्ट कर्मचारियों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। इससे वह तमाम अधिकारी भी अब संदेह के घेरे में आने लगे हैं, जिनकी इनके प्रति जिम्मेदारी एवं जवाबदेही है।
- Top Breaking News
- यूपी एसटीएफ और शाहजहांपुर पुलिस ने चरस की तस्करी के आरोप में सदर बाजार इलाके से बिहार के 2 मूल निवासियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 44.60 करोड़ रुपये मूल्य की 22.300 किलोग्राम चरस बरामद हुई: एस आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश
- लखनऊ: शिक्षिका के घर बंधक बनी किशोरी पहुंची थाने,पढ़ाई के नाम पर लाया था,कराने लगी घर का काम,बाराबंकी से शिक्षिका किशोरी को अपने घर लाई थी,शिक्षिका के घर से भागी किशोरी पहुंची पुलिस के पास,शिक्षिका को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही,लखनऊ में दुबग्गा इलाके का मामला.
- 🅰️वे नेपाल से चरस लाते थे और पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा में इसकी आपूर्ति करते थे। मामला दर्ज कर संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है: एस आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
- भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में ई-बाइक रैली का उद्घाटन किया।
- वर्षों से जनजातीय समुदाय स्वास्थ्य, शिक्षा या आधारभूत संरचना के मामले में पिछड़ा रहा है। लेकिन अब जनजातीय वर्ग की समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इसे मिशन स्तर पर शुरू किया गया है: बजट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
- जगदेव बाबू का नारा है 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है और आज उनकी जयंती पर इसे ही दोहराया गया है। इसमें सामाजिक न्याय की बात की गई है, संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना
- सरकार ने आज़ादी के 100 साल तक का रोडमैप बनाया है। ये जो बोल रहे हैं कि ये अमृतकाल नहीं मित्र काल का बजट है तो उन्हें इसका मतलब नहीं पता और अगर मित्र काल का भी बजट मान लें, तो देश के सभी लोगों को मित्र, दोस्त मानकर बजट लाया गया है: केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर, दिल्ली
Comments are closed.