भगवान वाल्मीकि आश्रम मुलाना पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मुलाना
भगवान वाल्मीकि आश्रम मुलाना पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मुलाना
जयबीर राणा थंबड
भगवान वाल्मीकि आश्रम सिरसगढ़ मुलाना में पवन कुमार रिटायर्ड जज एवं प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हरियाणा नतमस्तक होने के लिए पहुंचे
संस्था के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा आश्रम में स्थित लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात करवाई उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के संदर्भ में विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उन्हें टिप्स भी दिए उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक एवं शैक्षणिक विषयों पर लंबी बातचीत की तथा भविष्य में शिक्षण संस्थान को एक नई दिशा एवं गति प्रदान करने के लिए योजना पर भी विचार किया उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षण संस्थान को अच्छे कोचिंग सेंटर में तब्दील करने में मदद करेंगे ताकि समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके संस्था द्वारा उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के प्रधान सतीश लोहट, महासचिव मोहन परोचा, कोषाध्यक्ष सलिंदर कुमार, संगठन सचिव सोहन लाल, प्रेस सचिव गौरव कुमार, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार तथा सुरजीत सिंह नंबरदार विशेष रूप से उपस्थित रहे
Comments are closed.