Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सितारों की चमक द क्ले हाउस में वार्षिक समारोह

16

सितारों की चमक द क्ले हाउस में वार्षिक समारोह

प्रधान संपादक योगेश

द क्ले हाउस (Pre-School & Day Care) गुरुग्राम सेक्टर-92 ने हाल ही में अपने वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया। गुरुग्राम के Apparel House में आयोजित हुए इस समारोह में युवा विद्यार्थियों ने अपनी और स्कूल की उपलब्धियों की कई मनोरम प्रस्तुति दी। इस भव्य समारोह में स्कूल के समस्त स्टाफ के अलावा स्कूली छात्रों और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

स्कूल की इस उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें स्कूल की प्राचार्य समेत मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती के आव्हान के साथ हुआ। छात्रों के भव्य प्रदर्शन ने मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल वर्षा पुरसवानी ने इस मौके पर कहा कि, आज हम यहां हमारी बच्चों की सुखद और साल भर की उल्लेखनीय कामों का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए है। इस पूरे साल में बच्चों ने आत्मविश्वास सीखा। साथ ही अपनी कई जिज्ञासा को शांत किया। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण रचनात्मकता काम भी किए। हमारे स्कूल का वार्षिक उत्सव का दिन केवल दिखावे या प्रदर्शन के लिए नहीं है। ये दिन हर बच्चों की अद्वितीय क्षमता के साथ ही अभिभावकों  के प्यार और शिक्षक-कर्मचारियों के समर्पण के लिए भी है। हम सभी मिलकर भविष्य की नींव को आकार दे रहे है। साथ ही एक नई पीढ़ी को तैयार कर रहे है।

कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व उप महापौर यशपाल बत्रा मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, ये बहुत ही सुखद दिन है जब हम बच्चों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए यहां एकत्र हुए है। स्कूलों में ऐसे आयोजन होना न केवल स्कूल के लिए अच्छा बल्कि छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक अवसर है। जहां वे बच्चों हर गतिविधि को जान सकते है। आज के दौर में स्कूल और अभिभावक दोनों की छात्रों के सर्वांगीण विकास की बराबर जिम्मेदारी है। स्कूल बच्चों को शिक्षा देते है जबकि अभिभावक उसे कैसे बनाए रखना और उसे कैसे उपयोग करना यह भी सीखते है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading