शिव की भक्ति में लीन हुए सितारे
बॉलीवुड के गलियारो में यूं तो सितारें किसी ना किसी के फैन होते ही है। लेकिन ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से हटकर उनका भगवान में भी अटूट विश्वास रहता है। क्योकि आज देवो के देव महादेव का दिन महाशिवरात्री हैै। हम उन सितारों की बात कर रहे है जो भगवान शिव के परम भक्त है। जी हां आज महाशिवरात्री के अवसर पर ये सितारें अपने काम से छुट्टी लेकर अपना पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ भगवान की आराध्यान में लगाना चाहते है और सिर्फ उन्ही का ध्यान करना चाहते है। इस लिस्ट में वो एक्टर भी मौजुद है। जो शिव के भक्त होने के नाते पूरी फिल्म ही बना डाली। और अपनी भक्ति को अपने करियर से जोड़ा तो आइए महाशिवरात्री के इस अवसर पर बात करते है शिव के भक्त इन सितारों के बारे मेः
कंगना रणौत से लेकर मौनी रॉय तक, शिव की भक्ति में लीन हुए सितारे आज यानी 1 मार्च को देशभर में धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई भगवान शिव को खुश करने की कोशिश कर रहा है।, जिसके लिए लाखों-करोड़ों लोगों ने आज वर्त भी रखा है। जिसके लिए लाखों-करोड़ों लोगों ने आज वर्त भी रखा है।
लेकिन आम लोगों की तरह सेलेब्स के घरों में भी महाशिवरात्रि को खास तरह से मनाया जाता है। इतना ही नहीं, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। आइए आपको सितारों की वो पोस्ट दिखाते हैं, जो उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की है।
कंगना रणौत
कंगना रणौत भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह अक्सर शिव की पूजा-अर्चना करती हुई नजर आती हैं, जिसकी तस्वीरें शेयर करने से वह पीछे नहीं रहतीं। वहीं, आज के खास मौके पर भी अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर श्शिवरात्रि की शुभकामनाएं लिखा हुआ है।
मौनी कपूर

मौनी रॉय भी भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं और ये बात वह कई मौके पर बता चुकी हैं। अभिनेत्री ने महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर बैठी हुई दिख रही हैं। मौनी ने इन तस्वीरों के साथ एक श्लोक लिखा है।अजय देवगन – फोटो रू सोशल मीडिया
अजय देवगन
अजय देवगन ने महाशिवरात्रि के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ पक्तियां शेयर की हैं। इस पर लिखा है, श्आंख मूंदकर देख रहा है साथ समय के खेल रहा है महादेव महाएकाकी। बता दें कि अजय देवगन भगवान शिव में काफी विश्वास रखते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म शिवाय भगवान शिव के नाम की 1 अजय देवगनः
बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन ने भगवान शिव के परमभक्त है यही वजह है कि उन्होनें अपने शरीर पर शिव की तस्वीर भी बनवा रखी है।खास बात ये है कि सावन के पूरे महीने में अजय अपने काम से छुट्टी लेकर सिर्फ और सिर्फ शिव की आराध्ना करते है। इतना ही नहीं अपनी भक्वि में लीन होकर अजय ने फिल्म शिवाय बनाई थी।भले ही फिल्म फ्लॉप हुई हो लेकिन इसमें अजय ने अपनी सच्ची श्रद्दा दिखाई थी फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए थे।
प्रभासः साल 2015 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म बाहुबली में उनकी शिव भक्ति तो हर किसी ने देखी होगी।जो कि शिवलिंग को उठाते नजर आते है।खैर वो तो फिल्म थी लेकिन वास्तव में प्रभास भगवान शिव के परमभक्त है।जी हां आपको बता दें कि प्रभास भगवान शिव की में अटूट विश्वास रखते है यही वजह है कि उन्हें सेट पर भी कई बार शिव के मंत्रो का जाप करते देखा गया है
सामंथा रुथ प्रभु

इस लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल है। सामंथा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो सद्गुरु जग्गी वासुदेव का है। इस वीडियो में वह भगवान शिव पर विचार व्यक्त कर रहे
अक्षरा सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह हर खास मौके पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती दिखाई देती हैं और आज भी अभिनेत्री ने अपनी मां के साथ शिव की पूजा की है। इस मौके की एक तस्वीर अक्षरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अक्षरा ने लिखा, मां महादेव और तुम लक्ष्मी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
टाइगर श्रॉफः

टाइगर श्रॉफः बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ की शिव में काफी आराध्ना है बता दें कि टाइगर श्रॉफ को भगवान शिव में अटूट विश्वास है। अपने जीवन में किसी भी शुभ घटना से पहले, टाइगर श्रॉफ भगवान शिव से आशीर्वाद मांगते हैं।खास बात ये है कि टाइगर शिव के लिए ही सोमवार का व्रत करते है।और अपनी फिल्म वॉर में उन्होनें अपने गुरु ऋतिक रोशन के साथ जय जय शिव शंकर में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था।जिसे काफी पसंद किया गया था।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशनः बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन भी भगवान शिव के परमभक्त है आपको बता दें कि ऋतिक हर शिवरात्री पर अपने घर पर खास कार्यक्रम आयोजित करते है।और हर किसी को भगवान की आराध्ना करने में ध्यान देते है।ऋतिक शिव में दृढ़ विश्वास है।यही कारण है कि अपनी हर एक फिल्म के शुरु होने से पहले ऋतिक शिव मंदिर जाते है और हर चीज के लिए उनका आशीर्वाद लेते है।
Comments are closed.