गुरुग्राम में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर मुहर
गुरुग्राम में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर मुहर
सरकार के नियमों को देखते हुए दोनों कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा
जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के साथ सीएम की हुई बैठक में निर्णय
अब गुरुग्राम भी दिल्ली, चंडीगढ़ की तरह ही मीडिया हब बन चुका
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। गुरुग्राम में प्रेस क्लब और पत्रकारों के लिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को मुहर लगा दी। यहां स्वर्ण जयंती पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के कांफ्रेंस हॉल में जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के साथ सीएम की बैठक हुई। इस दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के पदाधिकारी, सदस्य और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव, सीएम के ओएसडी (मीडिया) अमित आर्य, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन आदि मौजूद रहे।
सीएम मनोहर लाल का जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष संजय यादव ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही कहा कि देशभर में हरियाणा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों के लिए रोल मॉडल है। 60 साल की उम्र के बाद 10 हजार रुपये पेंशन की यहां सुविधा है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी पत्रकारों को मिल रही हैं। इसके लिए सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद। इसके बाद उन्होंने एसोसिएशन की ओर से तैयार किया गया मांग पत्र सीएम को सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी है, गुरुग्राम भी दिल्ली, चंडीगढ़ की तरह मीडिया हब बन चुका है। ऐसे में यहां प्रेस क्लब बनाने के लिए एसोसिएशन प्रयासरत है। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने की भी बात उन्होंने रखी। दोनों मांगों को सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार करते हुए अपनी ओर से संस्तुति दी। इस दौरान सीएम ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि वे तो सोच रहे थे लंबा-चौड़ा मांग पत्र होगा। सीएम ने इस बाबत जिला डीसी से भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि सरकार के नियमों को देखते हुए इन दोनों कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
पत्रकार हित में हुए कार्य हुए, मील का पत्थर
सीएम के ओएसडी (मीडिया) अमित आर्य ने कहा कि पत्रकारों के हित में सीएम मनोहर लाल सदैव बेहतर करने का प्रयास करते हैं। पत्रकारों को पेंशन के अलावा अब आयुष्मान योजना में भी शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दोनों कार्यों को सिरे चढ़ाया जाएगा। अमित आर्य ने कहा कि वे स्वयं पत्रकार रहे हैं। पत्रकारों की समस्याओं को वे भली-भांति जानते हैं। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर पहले से मीडिया सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। अब जिला मुख्यालयों के अलावा ऐसे क्षेत्रों में भी मीडिया सेंटर स्थापित करने की योजना है, जहां पत्रकारों की संख्या अधिक है। वहां से प्रशासनिक काम भी अधिक होते हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने नारनौल का नाम लिया। वहां की जिला तो महेंद्रगढ़ है, लेकिन नारनौल शहर में काम अधिक रहता है। आर्य ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में पत्रकार हित के जितने कार्य हुए हैं, वे मील का पत्थर हैं। इस अवसर पर पत्रकार आदित्य राज, बागीश झा, सारिका किस्सू, संजय गुलाटी, सोनू यादव, अनिल भारद्वाज, अभिषेक बहल, राजेश यादव, अभिषेक अग्रवाल, संजय कुमार मेहरा, अभिषेक, प्रवीण कुमार, मयंक तिवारी, गौरव तिवारी, योगेश कुमार, प्रवेश चौहान, राजकुमार चित्रा, सुदर्शन झा, मनोज कुमार, विनय गुप्ता समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Comments are closed.