एसएसपी ने एक प्रभारी निरीक्षक सहित 52 उप निरीक्षको को किया इधर से उधर
एसएसपी ने एक प्रभारी निरीक्षक सहित 52 उप निरीक्षको को किया इधर से उधर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी शनिवार की देर रात्रि एक प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना अकराबाद बनाया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रमोद वशिष्ठ थाना दिल्ली गेट से थाना गोंडा, हरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी सुरेंद्र नगर से थाना बरला, हरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी दोदपुर से चौकी प्रभारी पेराई मोड थाना गभाना, विजेंद्र शर्मा चौकी प्रभारी अचल ताल को चौकी प्रभारी खेरेश्वर थाना लोधा, धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जी बी एम मॉल से थाना पाली मुकीमपुर, संजीव कुमार चौकी प्रभारी खेतेश्वर को थाना दादों, रणवीर सिंह चौकी प्रभारी नगला कलार को थाना गंगीरी, नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पेराई मोड़ को थाना छर्रा, इफ्तिखार अली थाना सिविल लाइन से थाना लोधा, विजेंद्र कुमार को सिविल लाइन से यूपी 112, नवीन कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा जवा से थाना चंदौस, उमेश कुमार को चौकी प्रभारी अमरोली से थाना गभाना, अमरनाथ रामपुर शाहपुर से थाना क्वार्सी, हरि भान चौकी प्रभारी धनीपुर मंडी को थाना जवा, सनोज कुमार चौकी प्रभारी जलाली को चौकी प्रभारी गोरई, सचिन कुमार चौकी प्रभारी नगला बिरखू को थाना सिविल लाइन, रामनरेश चौकी प्रभारी जिरौली धूम सिंह को थाना गांधी पार्क, सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी गोरई से चौकी प्रभारी बरका, अमित कुमार चौकी प्रभारी पनेठी से थाना हरदुआगंज, अमित कुमार चौकी प्रभारी बरखा से थाना दिल्ली गेट, राजेश बाबू चौकी प्रभारी रामपुर से सासनी गेट, दिनेश चंद्र थाना गांधी पार्क से थाना जवा, धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी बाबरी मंडी से चौकी प्रभारी रसल गंज, सुभाष कुमार चौकी प्रभारी रसल गंज को चौकी प्रभारी पनेठी, हरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी ताला नगरी को चौकी प्रभारी बाबरी मंडी, कृष्ण वीर सिंह थाना इगलास को रामपुर शाहपुर चडोस, अफसर खान गांधी पार्क से चौकी प्रभारी जी बी एम मॉल, दुष्यंत कुमार को थाना जवा से चौकी प्रभारी कस्बा जवा, धर्मेश कुमार थाना जवा से चौकी प्रभारी अमरोली, अतुल कुमार को थाना गोधा से चौकी प्रभारी बिरखू, सुरेंद्र मोहन थाना इगलास से चौकी प्रभारी सुरेंद्रनगर, राजवीर सिंह थाना अतरौली से चौकी प्रभारी दोदपुर, देवेंद्र कुमार कार्यालय वाचक से कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर, कुमार पौरूष मावी यूपी 112 से चौकी प्रभारी नगला कलार, संजीव कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल से चौकी प्रभारी तालानगरी, नितिन राठी एएचटीयू चौकी प्रभारी अचल ताल, विदेश राठी थाना कोतवाली चौकी प्रभारी धनीपुर मंडी, अंकित सिंह थाना क्वार्सी चौकी प्रभारी रायपुर, जितेंद्र कुमार उपनिरीक्षक थाना हरदुआगंज से चौकी प्रभारी जिरौली धूम सिंह , नरेश कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलाली, अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना खैर, रजत तरार को पुलिस लाइन से थाना खैर, सुरेंद्र कुमार पुलिस लाइन से थाना क्वार्सी, सुरजीत सिंह पुलिस लाइन से थाना अकराबाद, दीपेंद्र कुमार पुलिस लाइन से यूपी 112, प्रवीण कुमार पुलिस लाइन से थाना हरदुआगंज, संदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना हरदुआगंज, मोहनलाल पुलिस लाइन से थाना दादों, अमित कुमार पुलिस लाइन से थाना बरला, बारेलाल पुलिस लाइन से थाना हरदुआगंज, हरेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना बरला, बृजेश कुमार पुलिस लाइन थाना गोंडा स्थानांतरित किया गया है।
Comments are closed.