अमित शाह से मिले सपा के बागी विधायक; अखिलेश बोले-जो अपना दर से दगा करता है, वह दर-दर भटकता है
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों ने मंगलवार की दोपहर गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात की. वक्फ बोर्ड बिल के पेश होने के ठीक 1 दिन पहले सपा के विधायकों की अमित शाह से इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दूसरी ओर अपनी पार्टी के बागी विधायकों के अमित शाह से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया है. अखिलेश यादव ने X पर लिखा है कि जो अपने दर से दागा करता है वह दर-दर भटकता है.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव से लेकर राम मंदिर जैसे मुद्दों पर लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हुए सपा विधायक राकेश सिंह, अभय सिंह और एक अन्य विधायक बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे. दिल्ली में यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द ही यह विधायक भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने पर विचार कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव, राज्यसभा चुनाव से लेकर समाजवादी पार्टी जिन मुद्दों का विरोध करती रही है. इन मुद्दों पर लगातार यह विधायक भारतीय जनता पार्टी का सदन से लेकर सड़क तक समर्थन करते रहे रहे. हालांकि अखिलेश यादव ने इन विधायकों को अपनी पार्टी से निकला भी नहीं है. वहींस विधानसभा अध्यक्ष ने इन पर दल बदल कानून का इस्तेमाल करते हुए उनकी सदस्यता भी नहीं समाप्त की है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी विधायकों को लेकर अपर हैंड में है. अमित शाह से विधायकों की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा है कि जो अपने दर से दागा करता है वह दर-दर भटकता है.
Comments are closed.