फोगिंग एवं लार्वानाशक दवा का किया जा रहा छिडक़ाव
फोगिंग एवं लार्वानाशक दवा का किया जा रहा छिडक़ाव
– नगर निगम गुरूग्राम एवं स्वास्थ्य विभाग की 38 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कर रही हैं कार्य
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम । नगर निगम गुरूग्राम एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग और लार्वा नाशक दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके लिए 2 शिफ्ट में 38 टीमें कार्य कर रही हैं।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री के अनुसार टीमों द्वारा लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के बचाव उपायों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी पानी जमा होने पर उसमें मच्छर पैदा हो जाते हैं और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा रहता है। अगर हम सब जागरूक रहें तो मच्छर से होने वाली डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी नहीं होंगी। अगर कहीं पर पानी एकत्रित तो उसकी जानकारी अपने वार्ड पार्षद व नगर निगम गुरूग्राम या स्वास्थ्य विभगों की टीम को दें। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है, इसलिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और अपने परिजनों एवं परिचितों को भी इस बारे में जागरूक करें। यदि हम सब मिलकर इन उपायों को करेंगे तो डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और समाज स्वस्थ रहेगा। नगर निगम गुरूग्राम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं व शपथ भी दिला रही हैं कि सभी मिलकर डेंगू व मलेरिया को हराएं।
Comments are closed.