Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटौदी तथा मानेसर में खेल स्टेडियम बनाये जाए: जरावता

22

पटौदी तथा मानेसर में खेल स्टेडियम बनाये जाए: जरावता

कन्या दान-विवाह शगुन रकम दो गुना करने की वकालत

खेतिहर मजदूरों को भवन निर्माण श्रमिकों जैसी सुविधाएं मिलें

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने पटौदी तथा मानेसर में खेल स्टेडियम बनाने का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कन्या दान-विवाह शगुन रकम दो गुना करने की वकालत करते कहा कि लड़कियों को ग्रेजुएशन के बाद विवाह करने पर शगुन रकम 51 हजार से बढ़ाकर सरकार इसे दो गुना करें। 12 तक निशुल्क कन्या शिक्षा के लिए सरकार, शिक्षामंत्री सहित शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया।

बजट सत्र के दौरान एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने हरियाणा में अनुसूचित जाति का बैकलाग पूरा करने, 85 वां संविधान संशोधन लागू करने, रोस्टर ठीक करने तथा शीध्रता से पदोन्नति में आरक्षण देकर पदोन्नति करने का मुद्दा भी जारदार तरीके से विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाते हुए सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया । एमएलए  जरावता ने मानेसर में इंजीनियरिंग प्रोद्योगिकी संसथान की स्थापना को स्वीकृत देने के लिए सीएम खट्टर और गठबंधन सरकार का धन्यवाद किया तथा मांग की है कि इसे आई आई टी के स्तर का बनाया जाए।

इसके साथ ही विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जरावता ने भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भवन निर्माण श्रमिकों की तरह सभी सुविधाएं देने की मांग की । उन्होने मानेसर में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा तैयार उत्पादन के लिए उसकी प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए महिला हुनर हाट बनाए जाने की मांग की।

रेवाड़ी से कांग्रेस के एमएलए चिरंजीव को विधाानसभा में टका और खरा जवाब देते हुए कहा कि, यूपीए सरकार के दौरान केवल पत्थर लगाने मात्र का ही काम किया गया। लेकिन अब बीजेपी शासनकाल के दौरान बिनौला में बनने वाले रक्षा विश्वविधालय के शीघ्र बनाए जाने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा पहल की तरफ ध्यान दिलाते कहा कि बिनौला रक्षा विश्वविधालय के बनाने की फाइल बहुत तेजी के साथ चल रही है और इसका निमार्ण भी जल्द ही आरंभ हो जाएगा।

प्रश्नकाल में पटौदी के एमएलए  एडवोकेट सत्यपरकाश जरावता ने पशुपालन मंत्री जेपी दलाल से पटौदी क्षेत्र के गाँव भोकरका में वैटरीनरी कालेज खोलने की मांग की। जरावता ने भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भवन निर्माण श्रमिकों की तरह सभी सुविधाएं देने की भी मांग की। जरावता ने मानेसर में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा तैयार उत्पादन के लिए उसकी प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए महिला हुनर हाट बनाए जाने की मांग की । उन्होने कहा कि पटौदी हलके में 12 हजार महिला स्वयं सहायता समूह है, इन्हें ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए जहां से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे समुह की महिलाओं के उत्पाद को बाजार मुहैया हो सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading