Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई

20

Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई

🟠 बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या SG 83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की ग

क्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है

, 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्‍हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्‍म कर सकती है▪️

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading