गाजियाबाद में रफ्तार का कहर डिवाइडर पर चढ़ी कार, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर
गाजियाबाद में रफ्तार का कहर डिवाइडर पर चढ़ी कार, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर –
गाजियाबाद : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार वैगनआर कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार में सवार होकर सभी लोग मुजफ्फरनगर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। हादसा वेब सिटी थाना क्षेत्र में लालकुआं के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली अस्पताल में रेफर किया गया है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के वेब सिटी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की ओर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा लालकुआं के पास रविवार की सुबह 8 बजे हुआ। जब तेज रफ्तार वैगनआर कार एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी घायल मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। ये सभी वैगनआर गाड़ी में बैठकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से क्रेन की मदद लेकर कार को हटाया गया है।
Comments are closed.