प्रॉपर्टी टैक्स डाटा करैक्शन के लिए होगा विशेष कैंपों का आयोजन
प्रॉपर्टी टैक्स डाटा करैक्शन के लिए होगा विशेष कैंपों का आयोजन
– सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में 27, 28 व 29 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे कैंप
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम, । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अगले तीन दिन तक अलग-अलग स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। ये कैंप प्रात: 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर (मुख्यालय) गुलशन सलूजा ने बताया कि 27 जनवरी को निर्वाणा सोसायटी के मैंटीनेंस कार्यालय में, 28 जनवरी को डीएलएफ फेज-1 के सामुदायिक केन्द्र में तथा 29 जनवरी को नगर निगम गुरूग्राम के पुराने कार्यालय में विशेष कैंपों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कैंप में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निपटारा मौके पर ही एनडीसी एडमिन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे तीनों दिनों में किसी भी जोन से संबंधित अपने दावे-आपत्तियों का निपटान करवा सकते हैं।
Comments are closed.