Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

करणी सेना पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी का बड़ा बयान, कहा- योगी की सरकार जाते ही बनेगी मरणी सेना

7

करणी सेना पर सपा नेता रामगोविंद चौधरी का बड़ा बयान, कहा- योगी की सरकार जाते ही बनेगी मरणी सेना

आगरा: राणा सांगा पर संसद में सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से दिए गये विवादित बायन से यूपी की गरमायी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां करणी सेना ने 12 अप्रैल को आगरा में आने का ऐलान किया है. वहीं करणी सेना की ओर से सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर किए गए हंगामा और बवाल के बाद से लगातार सपा के नेता उनके घर पहुंच रहे हैं. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे. उन्होंने सपा सांसद के परिजन से मुलाकात की. बाद में मीडिया से बातचीत में रामगोविंद चौधरी ने करणी सेना की 12 अप्रैल को सुमन के आवास पर दोबारा आने की धमकी पर कहा कि प्रदेश में योगीजी की सरकार हटते ही करणी सेना मरणी सेना हो जाएगी. साथ ही उन्होंने करणी सेना को भाजपा और आरएसएस का ही संगठन करार दिया.
बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताया था. जिस पर 26 मार्च को करणी सेना ने आगरा स्थित सपा सांसद के आवास पर हमला किया था. जमकर तोड़फोड़ की. जिसमें करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के ईद के बाद प्रदेश में आंदोलन करने के बयान पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. सपा इस मुद्दे पर शांत नहीं बैठेगी. हम लोकतांत्रिक व अहिंसात्मक तरीके से प्रदर्शन करेंगे. गांधीजी ने भी देश को आजादी दिलाने को करो या मरो आंदोलन किया था. वैसे ही सपा प्रदेश और देश में आंदोलन करेगी.
रामगोविंद चौधरी ने सांसद रामजीलाल सुमन के माफी नहीं मांगने के सवाल पर कहा कि वो माफी क्यों मांगें. उन्होंने वही कहा है जो पूर्वजों ने किताबों में लिखा है. 14 किमी दूर से करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर उनके यहां चले आये. ये पुलिस की नहीं सरकार की विफलता है. ऐसा करके सरकार महंगाई, बेरोजगारी, जनसमस्याओं के मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम कर रही है. ये सरकार का ही प्रायोजित था.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading