Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जल्द बनेगा धारूहेड़ा में यहां का आउटर बाईपास: राव इंद्रजीत

27

जल्द बनेगा धारूहेड़ा में यहां का आउटर बाईपास: राव इंद्रजीत

4 किलोमीटर लंबा बाईपास 125 करोड़ की लागत से बनेेगा

औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा को मिलेगी जाम से निजात

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
   अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण शहर, कस्बा, पालिका क्षेत्र सहित औद्योगिक इलाकों में रोड जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए राव इंद्रजीत सिंह अब पूरी तरह से सक्रिय होते दिखाई दे रहे है।। इसी कडी में धारूहेड़ा को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास कोरोना के शांत होने के साथ ही तेजी से सिरे चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से धारूहेड़ा बाईपास को बनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। करीब 4 किलोमीटर लंबा बाईपास  सवा करोड़ की लागत से तैयार होगा।  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत  ने बताया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले दिनों हुई मुलाकात में उन्होंने धारूहेड़ा के लोगों की समस्या को रखा था, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि धारूहेड़ा के आउटर बाईपास को बनाने के लिए योजना तैयार करें। अब यह योजना सिरे चढ़ने जा रही है, धारूहेड़ा आउटर बायपास के टेंडर कृतिक रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।

धारूहेड़ा का यह बाईपास कपड़ीवास चैक के नजदीक से होता हुआ सीधा भिवाड़ी रोड पर निकलेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 4 किलोमीटर लंबे धारूहेड़ा बाईपास को बनाने के लिए करीब 125 करोड रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है। बाईपास के बनने के बाद धारुहेडा शहर के बीच से भिवाड़ी को जाने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और धारूहेड़ा शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। राव ने कहा कि धारूहेड़ा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 धारूहेड़ा फ्लाईओवर के नीचे सड़कों की स्थिति से स्थानीय लोगों ने उन्हें अवगत करवाया है। फ्लाईवर के नीचे सड़क की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि कपड़ीवास चैक पर फ्लाईओवर और और ओवरलीफ बनाने का काम आउटर बाईपास बनाने की योजना के दौरान किया जाएगा। इसके लिए वे लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के संपर्क में है और जल्दी ही काम शुरू करवाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पैदल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए खरखड़ा के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है , वही करीब 8 फुट ओवरब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading