सोनीपत को मिला पहला पुलिस कमिश्नर IPS बी सतीश बालन को मिली जिम्मेदारी; SP हुए मुख्यालय अटैच
चण्डीगढ़ / सोनीपत को मिला पहला पुलिस कमिश्नर:IPS बी सतीश बालन को मिली जिम्मेदारी; SP हुए मुख्यालय अटैच
हरियाणा के पहले दिन ही सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों की बदली कर दी। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सोनीपत जिले को पहला पुलिस कमिश्नर मिल गया है। आईपीएस बी सतीश बालन को सोनीपत का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सोनीपत जिले के SP हिमांशु गर्ग को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
Comments are closed.