Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सोमानी सेरेमिक्स ने लॉन्च किया टाईल्स का लक्ज़री समर कलेक्शन

40

सोमानी सेरेमिक्स ने लॉन्च किया टाईल्स का लक्ज़री समर कलेक्शन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड, जिसे सेरेमिक टाईल्स एवं इससे जुड़े अन्य बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, ने राजधानी में ‘अपनी टाईल्स के लक्ज़री समर कलेक्शन का लॉन्च किया। एम्ब्रेस द एक्स्ट्राऑर्डिनरी – इग्निटिंग ए न्यू एरा ऑफ लग्जरी इन टाइल्स । यह नया कलेक्शन सेरेमिक टाईल्स में वैभव और भव्यता के नए मानक स्थापित करेगा।
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अभिषेक सोमानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘सोमानी पिछले पांच दशकों से डिज़ाइन और इनोवेशन में अग्रणी रहा है, हम लगातार विकास की ओर अग्रसर होते हुए अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं। आज हमें इस नए बेहतरीन कलेक्शन का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ये नए प्रोडक्ट्स अपने टेक्स्चर, बेहतरीन कलर्स और साइज़ के साथ उपभोक्ताओं की बदलती मांग को पूरा करेंगे। नई प्रोडक्ट रेंज का अनावरण श्री अभिषेक सोमानी ने किया, इस अवसर पर सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड के सीईओ श्री अमित सहाय भी मौजूद थे। इस कलेक्शन के साथ सोमानी सेरेमिक्स उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेहतरीन अनुभव प्रदान करने और उनके लिविंग स्पेसेज़ को शानदार बनाने के अपने वादे पर अग्रसर व प्रयासरत है।
नए लॉन्च किए गए प्रोडक्टस में विभिन्न साइज़ एवं फिनिश में सेरेमिक सीरीज़ के प्रोडक्ट्स जैसे ग्लॉसट्रा प्लस, विस्टोसो तथा मार्वेला सीरीज़ शामिल हैं। ग्लॉसट्रा और विस्टोसो रेंज 300×600एमएम साइज़ में आते हैं, वहीं मार्वेला सीरीज़ 600×1200एमएम और 800×1600एमएम साइज़ के बड़े फोर्मेट में उपलब्ध हैं। ग्लेज़्ड विट्रफाईड टाईल्स की ड्यूराग्रेस सीरीज़ अपने नए एडीशन में फैब्रिक, स्टोन और स्लेट की शानदार रेंज लेकर आया है। जिसे वॉल व फ्लोर दोनों में इस्तेमाल की जा सकने वाली ये टाईल्स 600×1200एमएम साइज़ में उपलब्ध हैं। सोमानी मैक्स टेक होमोजेनेआ फुल-बॉडी कलेक्शन को लम्बे फोर्मेट टाईल्स के लिए जाना जाता है जो कि 800×2400एमएम और 800×3000एमएम साइज़ में लॉन्च किया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading