क्रिकेट से हटने जा रहा है “सॉफ्ट सिग्नल” नियम
क्रिकेट से हटने जा रहा है “सॉफ्ट सिग्नल” नियम \
कई बार जब कोई बल्लेबाज आउट होता है या नॉट आउट होता है तो विरोधी टीम उसके लिए DRS का इस्तेमाल करती है। ऐसे में अंपायर रिव्यू से पहले ही अपना एक फैसला थर्ड अंपायर को बता देता है। उस फैसले को सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। अब ICC ने इस बात का एलान किया है कि वह सॉफ्ट सिग्नल नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटाने वाले हैं। ICC सॉफ्ट सिग्नल रूल अगले महीने जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से हटाएगी, जोकि 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
बता दें कि सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली ICC ने सॉफ्ट सिग्नल नियम को हटाने की जानकारी से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को सूचित कर दिया है। सॉफ्ट सिग्नल रूल को लेकर इससे पहले काफी विवाद भी हुआ है। काफी बार देखा गया है कि इस नियम की वजह से बल्लेबाज को गलत आउट दिया गया है, या फिर कई बार आउट हुए बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया है। ऐसे में अब ICC ने खेल को और अच्छा या सही करने के लिए इस नियम को हटाने का फैसला किया है
Comments are closed.